- विज्ञापन -
Home Big News Prayagraj Bawal: दलित युवक की मौत पर सियासत गरम, पुलिस और भीम...

Prayagraj Bawal: दलित युवक की मौत पर सियासत गरम, पुलिस और भीम आर्मी आमने-सामने

Prayagraj

Prayagraj Bawal: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते 29 जून को हुए बवाल में घायल हुए दलित युवक सुनील कुमार गौतम (25) की मंगलवार रात मौत हो गई। सुनील की मौत के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने पुलिस पर ‘निर्मम हत्या’ का आरोप लगाया है, वहीं प्रयागराज पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। सुनील की मौत से पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह खुद को पुलिस की पिटाई का शिकार बता रहा था। अब दलित समाज में भारी आक्रोश है और पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है।

चंद्रशेखर आज़ाद का आरोप: सुनियोजित साजिश और हत्या

- विज्ञापन -

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आज़ाद ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखी। उन्होंने कहा कि कौशांबी में उनकी ‘परिवार की बच्ची’ के साथ हुए अत्याचार और प्रयागराज के करछना में उनके ‘परिवारजन’ की हत्या के बाद जब वह पीड़ितों से मिलने पहुंचे, तो उन्हें सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया गया। चंद्रशेखर के अनुसार, उसी दौरान पुलिस की मौजूदगी में ‘असामाजिक तत्वों’ ने बवाल कराया और इसी में उनके साथी सुनील की हत्या कर दी गई।

चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि पुलिस और उपद्रवियों ने मिलकर सुनील को बुरी तरह पीटा और उसे अधमरी हालत में खेत में फेंक दिया। उन्होंने इस घटना को बहुजन समाज के साथ वर्षों से हो रहे अन्याय का प्रतीक बताया। साथ ही, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने और घरों में दबिश डालने के भी गंभीर आरोप लगाए।

पुलिस का खंडन: मौत का उपद्रव से कोई संबंध नहीं

Prayagraj पुलिस ने चंद्रशेखर के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। प्रयागराज के डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने एक वीडियो जारी कर बताया कि सुनील की मौत का 29 जून की घटना से कोई संबंध नहीं है। डीसीपी के मुताबिक, सुनील ऑटो चला रहा था और रास्ते में खुद घायल हुआ। पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज, अस्पताल के रिकॉर्ड और परिवार की दी गई सूचना है, जिसमें कहीं भी पिटाई का जिक्र नहीं है।

Prayagraj डीसीपी ने बताया कि सुनील को पहले स्थानीय अस्पताल में दिखाया गया और फिर घर ले जाया गया। बाद में पेट दर्द बढ़ने पर उसे एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां 1 जुलाई को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और पुलिस का कहना है कि मामले की सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी।

सुनील की मौत को लेकर सियासत और सवाल दोनों तेज हो गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही इस विवाद को साफ कर सकेगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version