- विज्ञापन -
Home Big News ट्रंप के टैरिफ ऐलान पर सपा नेता राम गोपाल यादव का वार,...

ट्रंप के टैरिफ ऐलान पर सपा नेता राम गोपाल यादव का वार, सरकार को दी सख्त चेतावनी

Ram Gopal Yadav
Ram Gopal Yadav

Ram Gopal Yadav: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जिसके बाद अब समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत सरकार को दबने की ज़रूरत नहीं है, अब हमें अमेरिका के खिलाफ ठोस कदम उठाने चाहिए। उनका व्यवहार ऐसा है मानो वे कोई राजा हों। सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि “कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने (अमेरिकी राष्ट्रपति) ट्रंप से पीएम मोदी के बारे में पूछा, तो ट्रंप ने कहा, ‘मोदी मेरे दोस्त हैं, लेकिन मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं।’ दुनिया भर के दूसरे देशों के साथ ट्रंप का व्यवहार ऐसा है मानो वो राजा हों और बाकी प्रजा।

“ट्रंप ऐसा व्यवहार कर रहे हैं मानो कोई राजा हो”

- विज्ञापन -

सपा सांसद ने आगे कहा कि अमेरिका दूसरे देशों के साथ जो कर रहा है, वैसा किसी बड़े और ताकतवर देश ने कभी नहीं किया। भारत को नए सिरे से सोचना होगा। भारत सरकार को अमेरिका को लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए। उनके दबाव में आने की कोई ज़रूरत नहीं है। ट्रंप ऐसा व्यवहार कर रहे हैं मानो अमेरिका कोई राजा हो।

भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा 

बता दें कि अमेरिका ने 1 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही ट्रंप ने भारत से जुर्माना वसूलने की भी बात कही है। अमेरिका ने कहा कि भारत दूसरे देशों की तुलना में सबसे ज़्यादा टैरिफ वसूलता है और उसके यहां सबसे सख्त और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं। ट्रंप के इस ऐलान के बाद देश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। हालाँकि, भारत सरकार की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अब्बास अंसारी की सजा पर बहस खत्म, अगले हफ्ते आ सकता है बड़ा फैसला

- विज्ञापन -
Exit mobile version