- विज्ञापन -
Home Big News Chandan Gupta murder case: मुख्य आरोपी सलीम शेख की मौत, KGMU में...

Chandan Gupta murder case: मुख्य आरोपी सलीम शेख की मौत, KGMU में चल रहा था इलाज

Chandan Gupta

Chandan Gupta murder case: कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलीम शेख का मंगलवार देर रात लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में इलाज के दौरान निधन हो गया। सलीम लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था और डायलिसिस पर था। उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे कासगंज जेल से लखनऊ जेल शिफ्ट किया गया था, जहां से उसे इलाज के लिए KGMU में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद देर रात उसने दम तोड़ दिया।

Chandan Gupta के भाई की प्रतिक्रिया

- विज्ञापन -

सलीम की मौत की खबर सामने आने के बाद Chandan Gupta के भाई विवेक गुप्ता ने कहा कि “जीवन देना और लेना भगवान के हाथ में है। जो हुआ, सही हुआ। सलीम ने ही मेरे भाई पर गोली चलाई थी।” विवेक ने आगे बताया कि इस मामले में चार आरोपियों को हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है और अब वे इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।

26 जनवरी 2018 की घटना

यह मामला 26 जनवरी 2018 को हुए उस विवाद से जुड़ा है, जब कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान सांप्रदायिक तनाव भड़क गया था। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों के समूह ने यात्रा में शामिल लोगों पर पथराव और फायरिंग की। गोली लगने से चंदन गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे प्रदेश में व्यापक आक्रोश फैला दिया था।

कानूनी लड़ाई और सजा

इस हत्याकांड में कुल 28 लोगों को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने शुरुआती दौर में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में कई को छोड़ दिया गया। NIA कोर्ट, लखनऊ ने सलीम शेख, वसीम और नसीम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बावजूद कुछ दोषियों को बाद में सुप्रीम कोर्ट से जमानत भी मिल चुकी है।

हिंदू महासभा की प्रतिक्रिया

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने सलीम की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भगवान के घर देर है, पर अंधेर नहीं। चंदन गुप्ता के हत्यारे की मौत सनातन धर्म के लिए राहत की खबर है।” उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों को जमानत मिलने से पीड़ित परिवार की पीड़ा और बढ़ती है तथा सरकार को मजबूत पैरवी करनी चाहिए।

Gorakhpur में AAP नेता कुंज बिहारी निषाद की मौत के बाद बवाल, अस्पताल में पथराव, थानेदार घायल

- विज्ञापन -
Exit mobile version