UP By election 2024: कानपुर सीसामऊ उपचुनाव में कई बार हंगामा और बवाल होने के बाद अब काउंटिंग के दौरान भी हंगामा और बवाल न हो इसके चलते कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। मतगणना स्थल गल्लामंडी में किसी को भी बगैर परिचय पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश द्वार से लेकर मतगणना स्थल पर भारी फोर्स की तैनाती की गई है। इकसे साथ ही पांच क्यूआरटी टीमें भी मूवमेंट में रहेंगी।
CCTV कैमरों से की जाएगी चप्पे-चप्पे की निगरानी
गल्ला मंडी में सीसामऊ उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को पुलिस के कड़े पहरे में होगी। मतगणना स्थल पर DM और पुलिस कमिश्नर भी मौजूदगी में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इसके साथ ही सुरक्षा में एक DCP , दो ADCP समेत अन्य पुलिस कर्मियों को दी गई है। सुरक्षा संबंधी सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। Additional Police Commissioner हरीश चंदर ने बताया कि मतगणना के दौरान एक डीसीपी, दो एडीसीपी, चार एसीपी, 10 इंस्पेक्टर, 41 एसआई, 18 महिला एसआई, 76 मुख्य आरक्षी और 85 सिपाही तैनात रहेंगे।
इसे भी पड़े: Kanpur News: बीमा पॉलिसी रिन्युअल के नाम पर 41 लाख की ठगी, couple की लग्जरी लाइफ का भंडाफोड़ा
फायर ब्रिगेड भी सुरक्षा को मददेनजर रखते हुए मौजूद
डीएफएमडी और एचएचएमडी से लैस पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए है। फायर ब्रिगेड के वाहन होंगे। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। जिसका कंट्रोल रूम परिसर में ही बनाया जाएगा। सशस्त्रत्त् क्यूआरटी की पांच टीमें मौजूद रहेंगी। दो कंपनी पीएसी, अभिसूचना इकाई से चेकिंग और फ्रिस्किंग ड्यूटी लगाई गई है। सड़क पर यातायात की स्थिति यातायात विभाग के अधिकारी व कर्मचारी संभालेंगे।
यह भी पड़े: UP By election 2024: अखिलेश यादव का बड़ा दावा, “नैतिक रूप से जीत चुके हैं, बस प्रमाणपत्र मिलना बाकी”
विजय जुलूस निकालने पर पूरी तरह से रोक
एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि विजय जुलूस निकालने पर सुरक्षा को देखते हुए रोक लगाई गई है। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशी को कड़ी सुरक्षा में घर पहुंचाया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ अराजक तत्वों पर निगरानी के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। जो मतगणना स्थल के अंदर से लेकर बाहर तक अपनी निगाह बनाए रहेगी।