Kanpur News: कहानी दिलचस्प है लेकिन चौंकाने वाला मामला है। कोविड के दौर में लैप्स हुई बीमा पॉलिसी को रिन्युअल और मोटी रकम के रिफंड का झांसा देकर 41 लाख रुपये की साइबर ठगी! सुनने में यह किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा लगता है लेकिन यह कानपुर के एक चमड़ा कारोबारी के साथ घटी सच्ची घटना है। इस हाई-प्रोफाइल ठगी में शामिल Mastermind Couple जो पहले बैंक कर्मचारी थे और अब लग्जरी लाइफ जी रहे थे।
उन्हें पुलिस ने बेनकाब कर गिरफ्तार कर लिया। ठगी के इस खेल में फर्जी दस्तावेज, महंगे फ्लैट और कॉल सेंटर की ट्रेनिंग से हासिल स्किल का बेजोड़ इस्तेमाल हुआ।
फर्जी दस्तावेज भेजकर जमाया विश्वास, फिर ठगे 41 लाख
DCP क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लाल बंगला की जेएस द एड्रेस सोसायटी में रहने वाले कारोबारी मो. इस्माइल सैय्यद ने 15 नवंबर को साइबर थाने में 41 लाख रुपए ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि उनके पास 20 अक्तूबर के आसपास एक कॉल अनजान नंबर से फोन आया था। उसका कहना है कि कोविड के दौरान आपकी 1 करोड़ से ज्यादा की बीमा पॉलिसी की किश्ते नही जमा होने पर लैप्स हो गई थी। आपकी पॉलिसी को दोबारा रिन्यु करके आपका 1.50 करोड़ का भुगतान कंपनी करा सकती है। इससे इस्माइल को लैप्स हो चुके बीमा की रकम मिलने की आस जाग उठी।
इसे भी पड़े: Greater Noida News: कोल्ड स्टोरेज में गौमांस मिलने पर हंगामा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने डीसीपी से की मुलाकात
अलग-अलग मदों में 41 लाख रुपए जमा कराए
शातिर ठगों ने विश्वास जमाने के लिए बीमा लोकपाल परिषद के दस्तावेज भेजकर विश्वास जमाया कि रुपए वापस मिल जाएगा। इसके बाद अलग-अलग मदों में 41 लाख रुपए यह कहकर जमा करा लिया कि refundable है। इसके बाद भी उनकी डिमांड थम नही रही थी तो शक हुआ और उन्होंने अपने वकील से संपर्क किया और ठग की ओर से भेजे गए दस्तावेजो को देखा तब पता चला कि ठगों ने अपने झांसे में लेकर 41 लाख रुपए ठग लिया है।
पुलिस ने एक सप्ताह में कर दिया खुलासा
इसके बाद मो. सैय्यद इस्माइल ने 15 नवंबर को साइबर थाने में ठगी की FIR दर्ज कराई। DCP ने बताया कि कॉल डिटेल, bank account transactions समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर टीम ने ठगी करने वाले master mind बैंक कर्मी couple मूल निवासी ग्राम सेमरी थाना नगरा जिला बलिया निवासी पवन कुमार को अरेस्ट किया। पवन मौजूदा समय में फ्लैट नंबर – 26 ऑक्सी होम्स जीआर गार्डन-2 थाना बिसरख ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर में रहता था। साथ ही इस काम में पार्टनर उसकी पत्नी रेनू को भी अरेस्ट कर लिया। रेनू मूल रूप से मऊ के आटोपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।
यह भी पड़े: UP By election 2024: मीरापुर में हुए बवाल ने गरमा दिया माहौल, महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज
बैंक में काम करते Couple , कॉल सेंटर से सीखी ठगी
पकड़े गए शातिर ठग पवन ने बताया कि वह और उसकी पत्नी दोनों एक निजी बैंक में काम करते थे। दोनों की नजदीकी बढ़ी और फिर love marriage कर ली थी। अलग-अलग निजी बैंकों में नौकरी से पहले पवन एक साइबर ठगी के कॉल सेंटर में भी काम कर चुका है। यहां पर ही उसने ठगी का पूरा काम सीखा था। इसके बाद बैंक की जानकार लड़की से लव मैरिज की और खुद का ठगी का कॉल सेंटर शुरू कर दिया।
Couple मिलकर सुबह से शाम तक लोगों को कॉल करके Policy Renewal के नाम पर करोड़ों का झांसा देकर फंसाते और फिर ठगी करते थे। DCP ने बताया कि शातिर couple ठगी की रकम से लग्जरी लाइफ जी रहे थे। ग्रेटर नोएडा की महंगी सोसाइटी में फ्लैट, लग्जरी कार और लाखों के जेवरात बरामद हुए हैं।
इसे भी पड़े: Noida News: सेक्टर 5 के नाले में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका..जानें पूरा मामला
आरोपियों से बरामद हुआ ये सामान
- 11 लाख 34 हजार रुपये खाते में फ्रीज करा दिए
- 5 लाख 35 हजार रुपये की सोने की ज्वैलरी
- 1 लाख 6 हजार रुपये नगद
- 4 एंड्रायड फोन
- 2 कीपैड फोन
- 2 आई फोन
- 12 फर्जी मोहर
- 2 फर्जी आईडी कार्ड
- 1 एटीएम कार्ड
- 1 स्वाइप मशीन
- 1 क्रेटा कार