- विज्ञापन -
Home Latest News कौन होगा यूपी पुलिस का नया डीजीपी? रेस में इन चार नामों...

कौन होगा यूपी पुलिस का नया डीजीपी? रेस में इन चार नामों की अटकलें हुई तेज!

DGP Prashant Kumar
DGP Prashant Kumar

Prashant Kumar: उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई 2025 को रिटायर हो रहे हैं, जिसके बाद राज्य के डीजीपी पद के लिए किसी नए नाम को लेकर कई अटकलें तेज होने लगी है। इसके साथ ही यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार के सेवा विस्तार को भी मंजूरी मिल सकती है। हालांकि डीजीपी की रेस में कुछ और नाम भी शामिल हैं। प्रशांत कुमार के सेवा विस्तार की अटकलों के बीच राज्य के गृह विभाग में अभी तक कोई हलचल देखने को नहीं मिली है। ऐसे में ये महज अटकलें हैं। वहीं, राजीव कृष्ण, बीके मौर्य, तिलोत्तमा वर्मा, एमके बशाल जैसे नाम भी डीजीपी की रेस में शामिल हैं।

सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों में से एक प्रशांत कुमार 

- विज्ञापन -

जानकारी के लिए बता दें कि, डीजीपी प्रशांत कुमार सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं। ऐसे में उन्हें कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार लंबे समय से यूपी में कार्यवाहक डीजीपी के पद पर तैनात हैं। अब उनकी सेवानिवृत्ति 31 मई को होनी है। चर्चा यह भी है कि प्रशांत कुमार को 6 महीने का एक्सटेंशन मिल सकता है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि अगर प्रशांत कुमार को एक्सटेंशन नहीं मिलता है तो उन्हें रिटायरमेंट के बाद कोई पावरफुल पद दिया जा सकता है। अगर प्रशांत कुमार को एक्सटेंशन नहीं मिलता है तो 1990 बैच के आईपीएस डीजी होमगार्ड बीके मौर्य और एमके बशाल को कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा सकता है। इसके अलावा राजीव कृष्ण का नाम भी इस रेस में शामिल है।

Pak agent Tufail का भंडाफोड़: सोशल मीडिया से जासूसी और नफरत फैलाने की साजिश

कौन हैं आईपीएस प्रशांत कुमार?

यूपी पुलिस के बॉस प्रशांत कुमार 1990 बैच के अधिकारी हैं। वे बिहार के सीवान जिले के रहने वाले हैं। 16 मई 1965 को जन्मे प्रशांत कुमार का चयन तमिलनाडु कैडर में हुआ था, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्होंने 1994 में खुद को यूपी कैडर में ट्रांसफर करवा लिया। प्रशांत कुमार अपनी तेजतर्रार छवि के लिए जाने जाते हैं। उन्हें राष्ट्रपति से सम्मान भी मिल चुका है। इतना ही नहीं प्रशांत कुमार को 3 बार वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Lucknow में सीबीआई दफ्तर के बाहर एएसआई पर तीर से हमला, आरोपी गिरफ्तार

- विज्ञापन -
Exit mobile version