spot_img
Tuesday, September 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

3 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, 15 की माइलेज, Kawasaki की इस बाइक के मार्केट में हैं जलवे

2024 Kawasaki Z900 launch: यंगस्टर्स बाइक में तेज स्पीड और धाकड़ लुक्स पसंद करते हैं। बाजार में हाई स्पीड रेसर सेगमेंट में कई बाइक्स मौजूद हैं। ऐसी ही एक बाइक है Kawasaki Z900 यह बाइक हाई परफॉमेंस बाइक है, जिसमें कंपनी 948 cc का धाकड़ इंजन देती है। बाइक में 15 kmpl तक की हाई माइलेज जनरेट होती है। बाइक में फ्रंट से बेहद मस्कुलर लुक दिया गया है। इससे बड़ी हेडलाइट इसके लुक्स का एन्हांस करती है।

बाइक में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

2024 Kawasaki Z900 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें कम्फर्ट राइड के साथ थ्रिल मिलता है। इसका वेट भी 212 kg का है, जिससे यह सड़क पर सध कर चलती है, इसका बैलेंस बनाना मुश्किल नहीं है। तेज स्पीड में अचानक ब्रेक लगाने पर यह हवा में लहराती भी नहीं है। बाइक में 17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे यह लॉन्ग रूट बाइक बनती है। बाइक में एडजस्टेबल 820 mm की सीट हाइट दी गई है। जिससे इसे खराब रास्तों पर चलाना आसान हो जाता है।

ये भी पढ़ें: Nissan की इस नई कार ने उड़ा दी Maruti और Toyota की नींद, पहली नजर का प्यार बता रहे कार लवर्स

बाइक में डिजिटल कंसोल और सभी एलईडी लाइट दी गई हैं

2024 Kawasaki Z900 बाजार में शुरुआती कीमत 10.64 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह बाइक एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में आती है। बाइक में सड़क पर 123.64 bhp की पावर मिलती है। इस बाइक में 98.6Nm का टॉर्क जनरेट होता है। बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है, जो इसे तेज स्पीड में कंट्रोल करने में मद करता है। इस बाइक में डिजिटल कंसोल और सभी एलईडी लाइट दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: Nissan की इस नई कार ने उड़ा दी Maruti और Toyota की नींद, पहली नजर का प्यार बता रहे कार लवर्स

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts