spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ather 450x VS 450X Pro: एथर 450एक्स के बेस वेरिएंट से कितना अलग है एथर 450एक्स प्रो स्कूटर, जानें दोनों स्कूटर्स की पूरी डिटेल्स

Ather 450x VS 450X Pro: आज के समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बहुत डिमांड है। ऐसे में ग्राहक भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर रुख रहे हैं। अगर आप भी एथर एनर्जी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बेस वेरिएंट और प्रो वेरिएंट को लेकर कन्फ्यूज है, तो हम आपका ये कंफ्यूजन बड़ी आसानी से दूर कर सकते हैं। एथर 450एक्स और एथर 450एक्स प्रो (Ather 450x and 450X Pro) स्कूटर के बारे में सारी  डिटेल्स बताते हैं।

एथर 450एक्स और एथर 450एक्स प्रो वारंटी 

एथर 450एक्स के बेस वेरिएंट में 3 साल/30 हजार किलोमीटर बैटरी और व्हीकल पर वारंटी मिलती है। वहीं, एथर 450एक्स प्रो में 3 साल/30 हजार किलोमीटर की वारंटी मिलती है। हालांकि प्रो वेरिएंट की बैटरी पर ज्यादा वारंटी मिलती है। एथर 450एक्स प्रो में 5 साल/60 हजार किलोमीटर की रेंज देती है।

एथर 450एक्स और एथर 450एक्स प्रो राइडिंग मोड

एथर 450एक्स के बेस वेरिएंट में कोई मोड़ नहीं मिलता है, जबकि एथर 450एक्स प्रो इलेक्ट्रिक स्कूट खरीदते हैं, तो आपको स्मार्ट ईको, ईको, राइड और वार्प मोड मिलेंगे। इसके अलावा एथर 450एक्स प्रो में बहुत से फीचर्स शामिल हैं, लेकिन अगर आप बेस वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको बहुत कम फीचर्स मिलेंगे। वहीं, एथर 450एक्स प्रो में पार्क असिस्ट, ऑटो होल्ड, ऑटो इंडिकेटर कटऑफ, गाइड मी होम लाइट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

 

एथर 450एक्स और एथर 450एक्स प्रो सॉफ्टवेयर फीचर्स

एथर 450एक्स प्रो में आपको कई कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें  ब्लूटूथ, -कॉल एंड म्यूजिक, गुगल मैप, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, अनकोग्निटो मोड, फुल सूट एथर कनेक्ट एप एंड फीचर्स , ऑल ओटीए एक्सेस करने का ऑप्शन मिलता है। एथर 450एक्स के बेस वेरिएंट में आपको सॉफ्टवेयर फीचर्स में केवल सेफ्टी, क्रिटिकल मामलों के लिए ओटीए मिलते हैं। एथर 450एक्स प्रो को आप किसी भी एथर ग्रीड पर जाकर चार्ज कर सकते हैं, लेकिन बेस वेरिएंट के लिए ये सुविधा नहीं मिलती है।

एथर 450एक्स और एथर 450एक्स प्रो कीमत

एथर 450एक्स के बेस वेरिएंट की कीमत फेम-2 सब्सिडी मिलाकर 98,079 रुपये है, तो एथर 450एक्स प्रो की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये है। यानी एथर 450एक्स प्रो के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करना होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts