spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Best Selling SUV in india: जानिए जुलाई माह सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV कार कौन सी है? जानकर हो जाएंगे हैरान

भारतीय बाजार में कार की बहुत सारी कंपनियां है और हर साल अपने नए नए माॅडल बाजार में उतारती है। आज हम आपको बताते है कि कौन सी SUV की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है। अगर हम बात करें अलग-अलग कारों की कंपनी की तो टाटा मोटर्स की एसयूवी (Tata Motors SUV) कार ने बिक्री में सबको पीछे छोड़ दिया है। Hyundai Creta और Brezza जैसी टॉप SUV कार भी इसके आगे टिक नही पाई। जुलाई के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बात करें तो सबसे पहले 
नंबर पर है टाटा नेक्सॉन।

Tata Nexon

देश की पहले नंबर पर बिकने वाली ये एसयूवी कार जुलाई के माह में सबसे ज्यादा बिकी है। टाटा मोटर्स ने एक बार फिर बाकी की कंपनियों को पीछे छोड़ पहला स्थान प्राप्त किया है। पिछले साल जुलाई माह के मुकाबले इस साल 38 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा एसयूवी बिक्री  मे दूसरे स्थान पर रही। इस कार की  पिछले साल जुलाई में 13 हजार यूनिट्स बिकी थी , जबकि 2022 में इसकी 12,625 यूनिट्स ही बिक पायी है। 

Hyundai Venue

हुंडई कंपनी की हुंडई वेन्यू  इस साल अपनी 12,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर है। जून में कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किया था।

Tata Punch

टाटा कंपनी की ये कार चोथे पायदान पर है और ये एसयूवी कार इस साल जुलाई माह में 11,007 यूनिट्स की बिक्री के साथ टाटा मोटर्स की इस लिस्ट में दूसरी कार है। अगर देखा जाए तो टाटा की नेक्सान में ही सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। 

Maruti Brezza

मारुति सुजुकी की ये ब्रेक कार भी हुंडई की वेन्यू की तरह कोई खास परफोरमेंस नही कर पायी। मारुति की ये ब्रेजा कार बिक्री के हिसाब से पांचवें नंबर पर है। पिछले साल इस कार की 12 हजार यूनिट्स बिकी थी , जबकि इस साल केवल 9,709 यूनिट्स ही बिक पायी है।

Also Read:Best Selling Cars in July 2022: यहां जानें जुलाई महीने की बेस्ट सेलिंग टॉप 3 कारों की कंप्लीट सेल्स रिपोर्ट

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts