spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

320 km की ड्राइविंग रेंज, 13 लाख से कम कीमत, यह है Citroen की धाकड़ EV Car

Citroen eC3:  बाजार में इन दिनों ईवी गाड़ियों का क्रेज है। लोगों का कम कीमत में ज्यादा दूरी तक चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां चाहिए। मार्केट में ऐसी ही एक कार है Citroen eC3. इस कार में एक बार फुल चार्ज होने पर 320 km तक की ड्राइविंग रेंज मिलती है। कार का बेसॉडल 13.04 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस और टॉप मॉडल 14.58 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में 57PS की पावर मिलती है।

9 डुअल टोन कलर का ऑप्शन

Citroen eC3 में यंगस्टर्स के लिए 9 डुअल टोन कलर का ऑप्शन है। कार में कीलेस एंट्री दी गई है। इसमें चार मोनोटोन कलर दिए गए हैं। इस एसयूवी कार की ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm की है। जिससे इसे चलाना आसान है। कार में दमदार 29.2 kWh की बैटरी मिलती है। कार की लंबाई 3981 mm की है। इसमें 143 Nm का टॉर्क है, जो इसे हाई परफॉमेंस कार बनाती है।

ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

महज 57 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है

कार में दो वेरिएंट Live और Feel मिलते हैं। इसकी चौड़ाई 1733 mm की है। कार में 2540 mm का व्हील बेस दिया गया है। जिससे इसे कंट्रोल करने में मुश्किल नहीं होती। यह कार फास्ट चार्जर से महज 57 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन दिए गए हैं। इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग लगे हैं।

ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

315 लीटर के बड़ा बूट स्पेस के साथ आती है यह कार  

कार में 315 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। कार में मैनुअल एसी और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। कार नॉर्मल चार्जर से 10.30 घंटे में फुल चार्ज होती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts