spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ola और Ather के इन EV scooters के दीवाने हैं लोग, इनमें फीचर्स ही कुछ ऐसे, जानें कीमत

EV scooters: बाजार में एक से एक बढ़कर ईवी स्कूटर हैं, यह स्कूटर पेट्रोल स्कूटरों से कम रनिंग कॉस्ट में चलते हैं। इनमें स्टाइलिश लुक और धाकड़ फीचर्स मिलते हैं। इनमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह स्कूटर चौड़ी सीट के साथ आरामदायक सफर देते हैं। टूटी सड़कों पर झटके न लगे इसके लिए इनमें हैवी सस्पेंशन मिलते हैं। आइए आपको ऐसे ही दो स्कूटरों के बारे में बताते हैं।

Ola S1 में स्टाइलिश लुक

बाजार में S1 प्रो (सेकेंड जनरेशन) 1.47 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने स्टाइलिश Ola S1 को 1.19 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। इसमें डिस्क ब्रेक और सिपंल हैंडलबार मिलता है। इसके अलावा ओला के S1X में 3kWh  और 2kWh दो बैटरी पैक मिलता है। यह स्कूटर 1 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा है। यह हाई स्पीड स्कूटर है। इसमें हैवी सस्पेंशन पावर मिलता है, जो खराब रास्तों पर झटकों से बचाता है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Ather Rizta

Ather 450 में सेफ्टी, कम्फर्ट और कन्वीनियंस का पूरा ख्याल रखा गया है। फिलहाल कंपनी न इसके फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 150 किलोमीटर तक चलेगा। यह शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपए एक्स-शोरूम में मिल रहा है। इसमें होरिजॉन्टल इंटिग्रेटेड LED हेडलाइट और टेललाइट दी गई है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts