spot_img
Thursday, May 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Pravaig DEFY: मार्केट में गदर मचाने आ रही है धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार, 500KM की देगी रेंज व दमदार है फीचर्स

Pravaig DEFY: भारतीय ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही हैं। बाजार में अब नई-नई कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। भारत में अभी फिलहाल सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी है। नेक्सॉन को टक्कर देने हाल ही चीनी कंपनी BYD ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD Atto 3 को पिछले साल लॉन्च किया था। वहीं, अब इन दोनों कार को टक्कर देने बाजार में एक और इलेक्ट्रिक एसयूवी कार पेश होने वाली है। ये इलेक्ट्रिक कार बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप, Pravaig डेवलप कर रही है। कंपनी ने अभी इस कार के नाम के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है ,लेकिन जानकारी मिली है कि ये कार नवंबर में बाजार में लॉन्च हो सकती है।

200 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड

Pravaig स्टार्टअप कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की परफॉर्मेंस के मामले में अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों को चौंका देगी। वहीं ,कंपनी ने इस कार की टॉप स्पीड के बारे में दावा किया है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कार 200 किमी प्रति घंटे से अधिक की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक कार 500 किमी से अधिक की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा ये कार 4.3 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

 

यह भी पढ़ें :-मारुति जिम्नी खरीदने का है प्लान तो बुकिंग से पहले जान लें सेफ्टी फीचर्स, क्रेश टेस्ट में 

 

Pravaig की इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन

Pravaig स्टार्ट अप कंपनी की इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करें तो ये ये इलेक्ट्रिक एसयूवी बहुत स्ट्रांग दिख रही है। इस कार में पीछे की तरफ बड़ी एलईडी बार दी गयी है। कार के साइड में साइड में 5-स्पोक अलॉय व्हील भी दिए हैं। इसके अलावा इसमें लेफ्ट रियर फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट भी लगा हुआ है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार फास्ट चार्जिंग से 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। सेफ्टी के लिहाज से इस एसयूवी कार को 5-स्टार रेटिंग हासिल हुई है।

फीचर्स है बहुत ही दमदार

Pravaig कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के फीचर्स की लोगों को चौकानें वाली लिस्ट शेयर की है। कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार में ऑन-बोर्ड वाईफाई, लैपटॉप के लिए 15 इंच का डेस्क, चार्जिंग उपकरणों के लिए 220V सॉकेट, पीएम 2.5 एयर फिल्टर के एयर क्वालिटी इंडेक्स, वैनिटी मिरर, एक प्रीमियम साउंड सिस्टम, यूएसबी सॉकेट और वायरलेस चार्जिंग जैसे बहुत ही शानदार फीचर्स दिए जाने की उम्मीद हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts