spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Hero Splendor Plus Sports: हीरो अपनी बाइक में कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाला इंजन देने के लिए जाना जाता है। कंपनी की Hero Splendor को लोग आंख बंद करके खरीदते हैं। अब कंपनी ने न्यू जनरेशन का ध्यान में रखकर अपने इस मॉडल का फ्यूचरिस्टिक लुक दिया है। कंपनी इसके नए रंग रूप में Hero Splendor Plus Sports नाम से बेच रही है। इस बाइक में आपका डिस्क ब्रेक के साथ स्टाइलिश टेललाइट मिलेगी।

ट्यूबलेस टायर और हाई स्पीड बाइक

Hero Splendor Plus Sports में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जिससे सफर के दौरान लोगों को अधिक झटके महसूस नहीं होते। इसके अलावा बाइक में 130 मिमी फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा डीलरशिप पर इसमें कई अन्य डिस्काउंट ऑफर भी मिल रही हैं। बता दें Hero Splendor का शुरुआती मॉडल 80000 रुपये से शुरू हो जाता है। बाइक में ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील का ऑप्शन भी मिलता है। यह हाई स्पीड बाइक है।

ये भी पढ़ें: 5 लीटर का फ्यूल टैंक, 42 की माइलेज TVS के इस 125cc स्कूटर ने उड़ाए सबके होश, जानें सब कुछ

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

डिजिटल कंसोल और स्टाइलिश ग्राफिक्स

Hero की इस बाइक में सिंगल सीट दी गई है, जो आरामदायक सफर देती है। इसमें हाई पावर 100 सीसी का इंजन मिलेगा। यह बाइक बड़ी हेडलाइट और स्टाइलिश ग्राफिक्स के साथ मिलती है। बाइक पर कंपनी की बैचिंग दी गई है। बाइक में ब्लैक, सिल्वर समेत डुअल कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह बाइक डिजिटल कंसोल के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: 5 लीटर का फ्यूल टैंक, 42 की माइलेज TVS के इस 125cc स्कूटर ने उड़ाए सबके होश, जानें सब कुछ

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts