- विज्ञापन -
Home Auto Hyundai Casper: भारतीय बाज़ार में जल्द पेश होगी शानदार फीचर्स वाली धांसू...

Hyundai Casper: भारतीय बाज़ार में जल्द पेश होगी शानदार फीचर्स वाली धांसू कार, जानिए कितनी होगी कीमत?

- विज्ञापन -

Hyundai Casper: हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में बहुत जल्द बाजार में लॉन्च होने वाली है। हुंडई की इस कार का मुकाबला टाटा पंच, सिट्रोएन सी3 और मारुति की इग्निस कार से होगा। हुंडई ने पिछले साल विश्व बाजार में हुंडई कैस्पर मॉडल लॉन्च किया था। अब कंपनी इस कार को भारत में भी लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें भारतीय बाजार में एसयूवी कार की बहुत ज्यादा बिक्री होती है इसलिए हुंडई कैस्पर भी ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हुंडई की इस कार की कीमत भारत में लगभग 6 से 9 लाख रुपये हो सकती है। 

हुंडई कैस्पर डिजाइन 
हुंडई की हुंडई कैस्पर मॉडल का लुक देखने में बहुत ही शानदार है और इस कार का डिजाइन भी बहुत ही आकर्षक है जिसमें 3,595 एमएम लंबी कैस्पर को K1 कॉम्पैक्ट कार प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर हुंडई ने ग्रैंड आई10 नियॉस और हुंडई सेंट्रो मॉडल को भी बनाया था। हुंडई कैस्पर के फ्रंट में सिंगल स्लेट ग्रिल के साथ ही राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, लोअर बंपर में एलईडी रिंग, अग्रेसिव बंपर, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट और वाइड एयर डैम भी दिया है। इस माइक्रो एसयूवी कार में आपको डुअल टोन रूफ टेल्स, स्क्वैरिश व्हील आर्चेज, मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज और ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग बॉडी भी देखने को मिल जाएगी।

हुंडई कैस्पर का इंजन-पावर और फीचर्स
हुंडई की इस हुंडई कैस्पर के इंजन की बात करे तो इसमें  1.1 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है,जो कि 69PS तक की पावर पैदा कर सकता है। कंपनी ने इसमें  1.2 लीटर का भी नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है जो 82bhp तक की पावर पैदा करता है। 

इसके आलावा हुंडई  कैस्पर में  5 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिया है। अगर हुंडई की इस कार के फीचर्स देखे तो इसमें  डुअल टोन इंटीरियर, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, कीलेस एंट्री, अडजस्टेबल हैंडरेस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और डुअल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए है जो इस कार और भी ज्यादा खास बनाते है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version