spot_img
Monday, July 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

मिडिल क्लास की ‘रानी’ Hyundai Grand i10 नए अवतार में हुई लॉन्च, 7 लाख से कम कीमत, जानें क्या मिले नए फीचर्स?

Hyundai Grand i10 NIOS Corporate Variant: हुंडई मिड सेगमेंट में कई हैचबैक कार ऑफर करता है। इसी सेगमेंट में एक धांसू कार है Hyundai Grand i10. अब इस कार का नया कॉर्पोरेट वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसमें कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। इस कार के फ्रंट लुक्स में चेंज किया गया है हालांकि कंपनी ने इसके इंजन पावर में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है। इस नई कार का मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वर्जन अवेलेबल है।

किफायती कीमत पर लग्जरी फीचर्स

Hyundai Grand i10 NIOS Corporate Variant में 8.89 सेमी का स्पीडोमीटर दिया गया है। ये कार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 4 स्पीकर के साथ आती है। कार में 6.7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम दिया गया है। ये कार  माउंटेड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स के साथ आती है। यह धाकड़ हैचबैक कार शुरुआती कीमत 6.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आती है। ये हाई स्पीड कार है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

कार में LED टेल लाइट और डुअल टोन अलॉय व्हील

नई Grand i10 NIOS के एक्सटीरियर में ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, बॉडी कलर आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) और डोर हैंडल दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में इसके बार डुअल-टोन ग्रे पेंट स्कीम मिलेगी। कार में डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED टेल लाइट और डुअल टोन अलॉय व्हील मिलेंगे। कार में छह एयरबैग के साथ ड्राइवर सीट एड्जेस्टेमेंट का ऑप्शन मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts