spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

ये है इंडिया में गाड़ियों का फ्यूचर, महज 18 मिनट में होगी चार्ज और एक बार चार्ज होने पर 631 km तक चलेगी

Hyundai Ioniq 5 N: इंडिया में इलेक्ट्रिक कारों का क्या भविष्य होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन कार निर्माता कंपनियों ने अपनी ईवी कारें प्रस्तुत करनी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में Hyundai अपनी नई कार Ioniq 5 N लेकर आने वाला है। फिलहाल कंपनी ने इसी डिलीवरी डेट का ऐलान नहीं किया है। अनुमान है कि यह कार मार्च 2024 में पेश कर दी जाएगी। आइए आपको इस शानदार कार के बारे में बताते हैं। यह कार सिंगल चार्ज पर 631 km तक की ड्राइविंग रेंज देगी। यह हाई स्पीड कार होगी, जो लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देगी।

Hyundai Ioniq 5 N में USB-C पोर्ट और डुअल मोटर

Hyundai Ioniq 5 N में USB-C पोर्ट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा, जो सड़क हादसे से बचाता है। कार में एयरबैग और वायरलेस चार्जर मिलेगा। इसमें क्रूज कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे। हुंडई की इस कार में डुअल मोटर होगी, जो 478kW की पावर जनरेट करेगी। यह कार महज 3.25 सेकंड में 0 से 60 kmph तक की स्पीड पकड़ लेगी। कार में अलॉय व्हील के साथ 21-इंच के टायर मिलेंगे। इसमें टू स्पोक स्टीयरिंग मिल सकता है। यह फैमिली कार है, जिसमें 584 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

ऑटोमैटिक ट्रांसामिशन और तीन कलर ऑप्शन

Hyundai Ioniq 5 N एक हाई क्लास एलीट कार होगी। अनुमान है कि यह कार 45.95 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। फिलहाल कंपनी ने कीमत के बारे में पुष्टि नहीं की है। अपने सेगमेंट में इस कार का Volvo XC40 Recharge और Kia EV6 जैसी धाकड़ कारों से मुकाबला होगा। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसामिशन मिलेगा। इस शानदार कार में फिलहाल केवल एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन अवेलेबल होंगे। फिलहाल बाजार में मौजूद IONIQ 5 में 72.6 kWh की बैटरी आती है। इसमें छह एयरबैग और 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts