spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kia Sonet Facelift: किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की तस्वीरें आई सामने, मिलेंगे पहले से ज्यादा फीचर्स, 2023 के अंत तक भारत में देगी दस्तक

Kia Sonet facelift: ऑटो बाजार में एक के बाद एक शानदार मॉडल दस्तक दे रहा है। इसी के साथ ऑटो कंपनियों में मुकाबला भी बढ़ गया है। कई कंपनियां बाजार में अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखने के लिए अपने पुराने मॉडल को अपडेटकर रही है। हाल ही में किआ सॉनेट फेसलिफ्ट (Kia Sonet Facelift) वर्जन की कुछ तस्वीरें सामने आई है। कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी किआ सॉनेट का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी में है। किआ कंपनी ने अपनी किआ सॉनेट को अगस्त 2020 में लॉन्च किया था। आपको बता दें, बाजार में लॉन्च होने के बाद किआ सॉनेट फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza), टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी300 को कड़ी टक्कर देगी।

किआ सोनेट फेसलिफ्ट

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट (Kia Sonet Facelift) वर्जन में आगे की तरफ एक शार्प हेडलैम्प डिजाइन और पियानो ब्लैक में एक नए डिजाइन का ग्रिल दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें एकदम नया बंपर होगा, जिसमें बड़े फॉग लैंप हाउसिंग, हेडलैम्प्स और फॉग लैंप्स वर्टिकली पोजिशन में दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें टर्न इंडिकेटर्स या एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप भी मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें – YAMAHA MT-03 VS KTM 390: केटीएम की इस बाइक को कड़ी मात देगी यामाहा एमटी3 बाइक, जानें क्या है इसमें खास

सोनेट फेसलिफ्ट का इंटीरियर

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट (Kia Sonet Facelift) के इंटीरियर की बात करें तो इसमें पहले से ज्यादा फीचर्स मिलने की उम्मीद है, जिसमें बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, सनरूफ और कूल्ड सीटों के साथ अपहोल्स्ट्री शेड्स, ट्रिम्स और कुछ फीचर एडिशंस के मामले में अंदर की ओर बदलाव भी हो सकता है।

किआ सोनेट फेसलिफ्ट का पावरट्रेन

किआ ने इस बार रियर ड्राइविंग एमिशन (RDE) नियमों को पूरा करने के लिए पावरट्रेन को अपग्रेड किया है। किआ सॉनेट एसयूवी में 83hp, 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, दूसरा 120hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और तीसरा 115hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है।

यह भी पढ़ें – HYUNDAI EXTER SUV: मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही हुंडई की नई एसयूवी, फ्रंट और एक्सटीरियर डिजाइन है शानदार, जानिए कब होगी लॉन्च

भारत में कब होगी लॉन्च

किआ कंपनी के पास भारत में लॉन्च करने के लिए दो बड़े मॉडल है, जिसमें पहला किआ सॉनेट फेसलिफ्ट वर्जन है। इसे कंपनी इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा किआ अपने सबसे बड़ी कार सेल्टोस को भी आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts