spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Kinetic Zing HSS: काइनेटिक ज़िंग ने लॉन्च किया भारत में अपना सबसे लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत व फीचर्स

 Kinetic Zing HSS: भारतीय ऑटो बाजार में एक के बाद एक कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। ऐसे में अब ग्राहकों की भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर काफी डिमांड है। अब जहाँ सभी कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन बना रही है तो खरीदने वालों के पास भी बहुत सारी कंपनी ऑप्शन में है। ग्राहक चाहे कोई भी वाहन खरीदें वो कीमत और फीचर्स देख कर कंपनी का सिलेक्शन करेगा। अब कंपनियां भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में बहुत से एडवांस फीचर्स दे रही है। 

 Kinetic Zing HSS ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर 
 Kinetic Zing HSS कंपनी ने भारत में अपना सबसे लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। Kinetic Zing HSS के इस स्कूटर के बारे में कम्पनी ने दावा किया है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक की  रेंज दे सकता है। इस स्कूटर कि टॉप स्पीड की  बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 49 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा मुकाबला 
Kinetic Zing HSS के न्यू लॉन्च स्कूटर का मुकाबला भारत में कई बड़ी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से हो सकता है , जिसमे Ola Electric, Ather Energy, Pure EV, TVS, Okinawa जैसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है। 

Kinetic Zing HSS की कीमत 
Kinetic Zing HSS के इस नयी स्कूटर की भारत में कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 85,000 रुपये है। लेकिन इसमें FAME-II सब्सिडी भी शामिल है। आपको बता दें भारत में Kinetic Zing HSS के 300 से ज्यादा एक्सक्लूसिव डीलरशिप के जरिये आप इस स्कूटर को खरीद सकते है।  

3.4kWh की कैपेसिटी वाली लिथियम-आयन बैटरी पैक
Zing HSS के नये इलेक्ट्रिक स्कूटर पवार की बात करे तो इसमें 3.4kWh की कैपेसिटी वाली लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। जो एक बार फुल चार्ज ओने पर 120 km की रेंज दे सकता है। वहीं , कम्पनी ने दवा किया है कि इस स्कूटर की बैटरी मात्र 3 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। इसके साथ ही इस स्कूटर में एक रिमूवेबल बैटरी पैक भी दिया गया गया है , जिसे स्कूटर से निकालकर भी घर में चार्ज किया जा सकता है।

काइनेटिक ग्रीन के सीईओ, सुलैज्जा मोटवानी का कहना है कि “कंपनी के पास हाई-स्पीड स्कूटरों के साथ अपने लाइनअप का विस्तार करने की एक आक्रामक योजना है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि e-Luna इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल रिलीज होने वाला है।”

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts