spot_img
Tuesday, December 10, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti की इस नई कार के मार्केट में जलवे, मुंह ताक रहीं Tata Nexon औँर Kia seltos

Maruti Fronx high sale cars January 2024: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार का राजा है। कंपनी की हर कार सेगमेंट हैचबैक, सेडान और एसयूवी में गाड़ियां मौजूद हैं। इसके अलावा कंपनी 8 लाख से लेकर 20 लाख की कैप में कई जबरदस्त कार बनाता है। कंपनी की ऐसी की एक कार है जो जनवरी 2024 में हाई सेल हुई है। बीते साल की इसे लॉन्च किया गया था। खास बात यह है कि इसमें सीएनजी इंजन भी मिलता है। इस कार की इंडिया में ही नहीं दुबई समेत ग्लोबल मार्केट में भी हाई डिमांड है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

कार में 5-स्पीड और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है

हम बात कर रहे हैं Maruti Fronx इस कार में 1-लीटर का इंजन मिलता है, इसमें टर्बों इंजन का भी ऑप्शन अवेलेबल है। कार चलते हुए 100 बीएचपी की पावर जनरेट करती है। इसमें 148 एनएम का टॉर्क है, जो इसे हाई स्पीड कार बनाता है। Maruti Fronx में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। यह कार बाजार में 5-स्पीड और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आतीह। जनवरी 2024 में कार की कुल 13643 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

कार में 16 इंच के मशीन कट अलॉय व्हील

यह कार सड़क पर पेट्रोल में 21.5kmpl और सीएनजी पर 28.51 km/kg की माइलेज आसानी से देती है। Maruti Fronx में 16 इंच के मशीन कट अलॉय व्हील हैं जो इसे दिखने में बेहद डैशिंग लुक्स देते हैं। यह कार 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। कार में 6 एयरबैग और रियर सीटपर ISOFIX एंकर दिया गया है। कार सार वेरिएंट में आती है और इसका बेस मॉडल 7.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलता है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts