spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Suzuki की ये 2 आलीशान कारें बढ़ाएगी आपकी शान, जानिए कौन है सबसे बेस्ट?

Maruti Suzuki: मारुति ने इस साल बाजार में कई बेहतरीन कारें लॉन्च की है और आने वाले समय में भी कई SUV लान्च करने वाली है। कंपनी ने हाल ही में SUV Segment की नई Brezza 2022 को पेश किया है। कंपनी इस कार को सितंबर तक लॉन्च कर सकती है। अब बात करें ग्रैंड विटारा की कंपनी इसकी कीमत भी जल्द ही बताने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई ग्रैंड विटारा (New Grand Vitara) की कीमत 9.50 लाख रुपये से 18 लाख तक हो सकती है।  वहीं, बात करें New Brezza SUV की तो इसकी कीमत भी 7.99 लाख रुपये से लगाकर 13.96 लाख रुपये निर्धारित की गई है। अगर आप दोनों मे से कोई भी कार खरीदना चाहते है दोनों कार की कीमत लगभग बराबर ही है। 

New Grand Vitara और New Brezza के फीचर्स 

अब कार के फीचर्स की बात करें तो नई ब्रेजा एसयूवी और ग्रैंड विटारा दोंनों कार में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है। ये इंजन 103 पीएस की पावर और 13 एनएम की टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, बात करें इंजन की स्पीड की तो इसमें 5 स्पीड मैनुअल और पैडल शिफ्टर फीचर के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। 

The all new #Brezza releasing in #Vikram style… pic.twitter.com/5vguAlW3rG

— Thousif Syed 🔦 (@syedthousif) July 12, 2022

माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के अलावा ग्रैंड विटारा में माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ ही ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन को चुनने का ऑप्शन भी दिया है। इस पावरट्रेन के साथ 80 बीएचपी की पावर और 141 एनएम का टाॅर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी है। नई ग्रैंड विटारा में स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन केवल दो वेरिएंट्स – Zeta Plus और Alpha Plus में मिलेगा जिनकी कीमत क्रमशः 17 लाख और 18 लाख रुपये होगी। मारुति के अनुसार ब्रेजा के मुकाबले ग्रैंड विटारा ज्यादा अच्छा माइलेज देगी। जहां ब्रेजा की फ्यूल एफिशिएंसी कंपनी ने 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर बताई है तो वहीं ग्रैंड विटारा माइल्ड हाइब्रिड 21.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। 

New Grand Vitara के जेटा ट्रिम में 9 इंच का टचस्क्रीन 

ब्रेजा के टाॅप माॅडल जेडएक्सआई की प्राइस ग्रैंड विटारा के डेल्टा या जेटा ट्रिम के बराबर ही है। 12.3 लाख रुपये की कीमत के साथ ब्रेजा सब काॅम्पैक्ट एसयूवी के पेट्रोल मैनुअल माॅडल में सनरूफ,360 डिग्री व्यू कैमरा,हेड अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग का फीचर आपको मिलेगा  जो आपको  ग्रैंड विटारा के मिड वेरिएंट्स में नहीं मिलेगा। इसके अलावा ग्रैंड विटारा के जेटा ट्रिम में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग्स,ऑटो एलईडी हेडलैंप्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी  मिल जाएंगे।वहीं,  दूसरी तरफ ग्रैंड विटारा केे डेल्टा ट्रिम में सुजुकी कनेक्ट के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,क्रूज कंट्रोल,ऑटोमैटिक एसी और रियर पार्किंग कैमरा जैसे ही फीचर्स जोड़े गए हैं। हालांकि ब्रेजा के मुकाबले आपको ग्रैंड विटारा में रियर डिस्क ब्रेक्स के साथ ईएसपी एवं हिल होल्ड असिस्ट का फीचर स्टैंडर्ड मिल जाएगा अब आपको दोनों कारों का कम्पेरिजन पता चल गया है अपने बजट के हिसाब से ब्रेजा या ग्रैंड विटारा खरीद सकते। फीचर्स भी लगभग दोनों में सेम ही है।

Also Read: 60,000 रुपये का पेमेंट कर घर ले आइए Maruti Suzuki Alto CNG; पेट्रोल के दामों से मिलेगी राहत

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts