- विज्ञापन -
Home Auto Maruti Swift: कार खरीदने का सपना होगा साकार, मात्र 78000 रुपये में...

Maruti Swift: कार खरीदने का सपना होगा साकार, मात्र 78000 रुपये में खरीदे मारुति स्विफ्ट

- विज्ञापन -

Maruti Swift Second Hand: मारुति सुजुकी भारत में सबसे सस्ती कार बनाने वाली पहली कंपनी है जो मिडिल क्लास और अपर क्लास दोनों के लिए गाड़ियां बनाती है। आज के समय में ज्यादातर नौकरी करने वालों का सपना है कि अपनी खुद की गाड़ी हो जिससे रोज सुबह ऑफिस जाए और शाम को घर वापस आये। लेकिन लोग गाड़ियों की बढ़ती कीमत देखकर अक्सर गाड़ी खरीद नहीं पाते। मारुति सुजुकी अब आपका अपनी गाड़ी का सपना पूरा कर सकती है क्योंकि मारुति की मारुति स्विफ्ट सेकंड हैंड कार आपको बहुत ही कम कीमत पर मिल रही है। कुछ लोग नयी कार नहीं खरीद पाते लेकिन सेकंड हैंड उनको बजट में और अच्छी क्वालिटी में मिल जाती है।

आजकल सेकंड हैंड कार खरीदने और बेचने के लिए कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट है जहाँ आप अपनी पसंद की कंपनी और मॉडल की कार आसानी से खरीद सकते है। ये सेकंड हैंड कार मारुति सुजुकी कंपनी की है और भारत में मारुति की कितनी लोकप्रियता है ये तो सभी जानते है,तो हम आपको मारुति की उन सेकंड हैंड कार के बारे में बताने वाले है जो कम कीमत पर मिल रही है। इस लिस्ट मारुति की मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई मॉडल है। 

मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई 

मारुति की साझेदार ट्रू वेल्यू वेबसाइट पर मारुति की स्विफ्ट वीएक्सआई  कार बेचने के लिए लिस्ट हुई है। मारुति की ये कार गाज़ियाबाद से रजिस्टर्ड है और  1,34,780 किलोमीटर चली हुई है। आपको बता दें ये कार अभी फर्स्ट ऑनर ही है और मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई का ये 2013 का मॉडल है जिसकी कीमत केवल 58,000 रूपये है। 

इसके अलावा मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई की ट्रू वेल्यू पर एक और कार है जो जयपुर के नंबर पाए रजिस्टर्ड है। मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई का ये  2010 का मॉडल है और इसकी कीमत  78000 रूपये है। वेबसाइट के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों ही कार देखने में बढ़िया है और इनकी कंडीशन भी अच्छी ही है।  

 6 महीने की वारंटी

आपको बता दें मारुति की दोनों गाड़ियां मारुति की साझेदार ट्रू वैल्यू से सर्टिफाइड है और इसी कारण कंपनी दोनों गाड़ियों पर 6 महीने की वारंटी भी दे रही है और अपने ग्राहकों को कंपनी इन गाड़ियों पर तीन फ्री सर्विस की सेवाएं भी दे रही है। जैसे मारुति एक भरोसेमंद कंपनी है वैसे ही आप ट्रू वेल्यू पर भी भरोसा कर सकते हो।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version