spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mercedes Upcoming SUV: आकर्षक इंटीरियर के साथ आ रही है मर्सिडीज की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी, सिंगल चार्ज पर देगी 600 किमी की रेंज

Mercedes-Maybach EQS SUV: जर्मन ऑटो दिग्गज लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज- बेंज एक इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठाया है। मर्सिडीज की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का नाम मर्सिडीज-बेंज मेबैक ईक्यूएस 680 (Mercedes-Maybach EQS 680) है। मर्सिडीज की ये ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी ग्रिल से लेकर मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस एसयूवी पर ऐतिहासिक मेबैक डिजाइन एलिमेंट दिए गए हैं। कंपनी की ऐसी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है। मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 इलेक्ट्रिक एसयूवी को शंघाई ऑटो शो में पेश किया गया है। कंपनी ने इससे पहले मेबैक ईक्यूएस 680 इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को 2021 में म्यूनिख ऑटो शो में पेश किया था। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ईक्यूएस 680 को अपनी फ्लैगशिप कार EQS 580 4MATIC से ऊपर प्लेस करेगी।

स्पीड

मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 (Mercedes-Maybach EQS 680) में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं, जिसमें 4MATIC AWD सेटअप है। इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 649 बीएचपी और 950 एनएम पावर आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम होगा और मात्र 4.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो ये 130 मील प्रति घंटा यानी 209 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इसके अलावा इस एसयूवी में कई फास्ट-चार्जिंग ऑप्शंस भी मिलेंगे और एक बार फुल चार्ज होने पर ये एसयूवी 600 किमी की डब्ल्यूएलटीपी रेंज ऑफर करती है।

फीचर्स

मर्सिडीज मेबैक एसयूवी (Mercedes-Maybach) कंपनी के स्टैंडर्ड मर्सिडीज ईक्यूएस पर बेस्ड है, लेकिन इसमें कई नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स जोड़े गए हैं। वहीं, ये कार बहुत ज्यादा लग्जरी है, जिसके डिजाइन में बोनट पर मर्सिडीज थ्री-पॉइंट स्टार दिया गया है और फ्रंट ब्लैक पैनल के साथ मिलेहा, जिसमें 3डी लुक में सिग्नेचर क्रोम-प्लेटेड स्लैट्स हैं। इसके अलावा इसमें एक्सक्लूसिव 21-इंच अलॉय व्हील्स, 22-इंच व्हील्स ऑप्शनल और टेललाइट्स के लिए कंटीन्यूअस लाइट स्ट्रिप के साथ रियर में थोड़ा क्रोम ट्रीटमेंट शामिल हैं। इसका एक्सटीरियर को भी डुअल-टोन पेंट स्कीम में मिलने वाला है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts