spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

MG Comet EV Vs Tata Tiago EV: टाटा टियागो ईवी को टक्कर देती है एमजी की ये छोटी ईवी, देखिए किसके फीचर्स है ज्यादा दमदार

Tiago EV vs Comet EV: भारतीय बाजार में हाल ही में एमजी मोटर इंडिया ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) लॉन्च की है। कार के साइज की तरह इसकी कीमत भी कम ही है और भारत में अभी तक की सबसे सस्ती और छोटी ईवी है। शानदार फीचर्स से लैस ये इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो (Tata Tiago EV) को टक्कर देती है।

इंजन और रेंज

एमजी कॉमेट ईवी एक छोटे साइज की इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें एक रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है और ये मोटर 41.4बीएचपी की पावर और 110एनएम की टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 17.3kWh बैटरी पैक दिया है, जो 230 किमी की रेंज ऑफर करता है। वहीं, टाटा टियागो ईवी के बेस वेरिएंट में 60 बीएचपी का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो 105 एनएम की तर्ज जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 19.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 250 किमी की रेंज देता है। इसके अलावा टियागो ईवी के टॉप वेरिएंट में
74 बीएचपी के इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 24kWh बैटरी पैक दिया है, जो 315 किमी की रेंज देने में सक्षम है।

चार्जिंग

एमजी कॉमेट ईवी 3.3kW एसी चार्जर से 5 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है और इसमें ईवी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है। वहीं, टाटा टियागो ईवी का टॉप-स्पेक वैरिएंट 7.2kW AC चार्जर मात्र 3 घंटे और 36 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इसके अलावा टियागो ईवी डीसी चार्जर से 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

कीमत

कीमत की बात करें तो एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। वहीं, टाटा टियागो ईवी की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 11.99 लाख रुपये तक है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts