spot_img
Monday, July 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

‘पृथ्वी पर स्वर्ग’ है Rolls Royce की यह कार, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, बनाने में लगा लकड़ी और कांच

Rolls Royce Arcadia details in hindi: Rolls Royce अपनी कारों में लग्जरी फीचर्स देने के लिए जाना जाता है। कंपनी अपनी कारों में एलीट लुक्स और फीचर्स देती है। कंपनी ने नया कमाल किया है। अब कंपनी ने लकड़ी का यूज कर एक नई कार बनाई है। इस कार को बनाने में कांच का भी इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने हाल ही में सिंगापुर में अपनी इस शानदार कार को शोकेस किया है। इस कार का नाम है Rolls Royce Arcadia Droptail.

ये भी पढ़ें: EV स्कूटर लवर्स की मौज, सस्ते में मिल रहा Hero का यह नया स्कूटर, जानें ड्राइविंग रेंज

257 करोड़ रुपये है कीमत

रोल्स रॉयस के अनुसार इस नई कार की कीमत 257 करोड़ रुपये है। कार एक्सपर्ट के अनुसार कार का नाम ग्रीक शहर अर्काडिया के नाम पर रखा गया है। जानकारी के अनुसार अर्काडिया का मतलब होता है ‘पृथ्वी पर स्वर्ग’। फिलहाल स्पेशल ऑर्डर पर एक ग्राहक को इसी डिलीवरी भी दे दी गई है। कार को बनाने के लिए स्पेशल टाइप की लकड़ी का इस्‍तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़ें: EV स्कूटर लवर्स की मौज, सस्ते में मिल रहा Hero का यह नया स्कूटर, जानें ड्राइविंग रेंज

कांच और एल्‍युमिनियम को मिलाकर यूज

Rolls Royce Arcadia Droptail. के बनाने में कांच और एल्‍युमिनियम को मिलाकर यूज किया गया है। कार में लकड़ी का इंटीरियर है, जिसकी कंपनी लाइफटाइम की गारंटी दे रही है। यह डिजिटल कार है, इसमें टचस्क्रीन सिस्टम है। कार में सभी एडवांस फीचर्स हैं। कार में सेफ्टी के सभी नियमों का पालन किया गया है। यह हाई क्लास कार है, जिसमें बड़ी हेडलाइट और टायर साइट दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: EV स्कूटर लवर्स की मौज, सस्ते में मिल रहा Hero का यह नया स्कूटर, जानें ड्राइविंग रेंज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts