spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tata Altroz: टाटा अल्ट्रोज में मिलता है सनरूफ फीचर, कीमत में है हुंडई से भी सस्ती, जानें फीचर्स और खासियत

Tata Altroz: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की भारतीय बाजार में कई कारें ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर है। अब टाटा मोटर्स अपने पॉपुलर मॉडल को अपडेट कर नए अवतार में पेश कर रही है। हाल ही टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा अल्ट्रोज सीएनजी को लॉन्च किया था। आपको बता दें, टाटा अल्ट्रोज सीएनजी देश में ऐसी दूसरी हैचबैक कार है, जिसमें सनरूफ दिया गया है। टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz CNG) में सनरूफ XM+ वेरिएंट में दिया गया है और एडवांस फीचर्स से लैस किफायती हैचबैक के रूप में एक शानदार ऑप्शन है।

सस्ती सनरूफ कार बनी टाटा अल्ट्रोज

अगर आप भी सनरूफ कार खरीदने की सोच हैं, तो टाटा अल्ट्रोज एक शानदार ऑप्शन है। हुंडई आई20 में सनरूफ मिलने के बाद टाटा अल्ट्रोज दूसरी सनरूफ कार है। सनरूफ फीचर के साथ आने वाली कार की कीमत 7.90 लाख रुपये है, लेकिन टाटा अल्ट्रोज सनरूफ फीचर्स से लैस सबसे सस्ती कीमत में आने वाली कार है। इसकी कीमत कंपनी के रेगुलर मॉडल से लगभग 45 हजार रुपये महंगी हो सकती है। इसके अलावा टाटा अल्ट्रोज का डॉर्क एडिशन को भी सनरूफ से लैस है।

हुंडई केवल i20 की कीमत 

हुंडई आई20 में भी सनरूफ फीचर्स मिलता है, जो इसके चॉप मॉडल एस्टा और एस्टा (ओ) वेरिएंट में शामिल है। इसकी कीमत 9.03 लाख रूपये से शुरू होती है। वहीं, सनरूफ फीचर्स के साथ टाटा अल्ट्रोज की कीमत 7 लाख 90 हजार रुपये है। भारतीय बाजार में टाटा अल्ट्रोज हैचबैक कार का मुकाबला Hyundai i20, Maruti Suzuki Baleno और Toyota Glanza जैसी कारों से होता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts