spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tata Nexon EV Max: टाटा नेक्सॉन मैक्स के इस वेरिएंट में मिलते हैं ये खास फीचर्स, 16.99 लाख रुपये की कीमत पर किया लॉन्च

Tata Nexon EV Max: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कई कारें भारतीय बाजार में खूब पॉपुलर है और ग्राहकों के दिलों पर राज़ कर रही है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सजेड प्लस एलयूएक्स (Tata Nexon EV Max XZ+ LUX) वेरिएंट को 16.99 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के टॉप स्पेक वेरिएंट में 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट दिया गया है।

बुकिंग पहले ही हुई शुरू

नेक्सॉन ईवी मैक्स के एक्सजेड प्लस एलयूएक्स वेरिएंट में नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट न केवल बड़ा है बल्कि यह 1920X720 के रेजोल्यूशन के साथ ज्यादा क्रिस्प भी है। वहीं, इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से लैस सुविधा दी गयी है और इसमें हाई-डेफिनिशन रियर-व्यू कैमरा, 6 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मराठी) में 180+ वॉयस कमांड दी गई है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे मात्र 21 हजार रुपये में बुक करवा सकते हैं।

 

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स बैटरी

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स में कंपनी ने टाटा नेक्सॉन ईवी की तुलना में 40.5kWh का बड़ा बैटरी दिया गया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 453 किमी की रेंज ऑफर करने का दावा करता है। इसके साथ ही इसमें बड़ा बैटरी पैक मानक मॉडल के बैटरी पैक की तुलना में लगभग 70 किलोग्राम भारी है, जो 250 एनएम की पीक टॉर्क और 143bhp की पावर जेनरेट करता है।

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स स्पीड

टाटा नेक्सॉन के अपग्रेडेड इलेक्ट्रिक मोटर मात्र 9 सेकंड में 100km/h की स्पीड पकड़ लेती है और 140 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। अब बात करें चार्जिंग की तो टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स में  3.3kW एसी चार्जर मिलता है और 7.2kW तेज चार्जर में अपग्रेड करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं, जिससे ये ईवी मात्र 5-6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts