spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tata ने किया कमाल! लॉन्च कर दी देश की पहली CNG Automatic कार, जानें डिटेल्स

Tata Tiago CNG Automatic: बाजार में दो तरह के ट्रांसमिशन वाली कार आती हैं। एक मैनुअल और दूसरा ऑटोमैटिक। मैनुअल ट्रांसमिशन में हमें हाथ से बार-बार गियर को चेंज करना होता है। जबकि ऑटोमैटिक में ऐसा करने की जरूरत नहीं होती। इसे सेट कर आसानी से कार चला सकते हैं। ऑटोमैटिक कारों में केवल रेस और ब्रेक पेडल होता है इसमें क्लच पेडल नहीं होता। जिससे इसे चलाने में थकान कम होती है। अब तक केवल पेट्रोल और डीजल कारों में ऑटोमैटिक वर्जन मिलता था। अब टाटा ने सीएनजी में ऑटोमैटिक वर्जन देकर कमाल किया है।

ये भी पढ़ें: Maruti की यह कार है घरों की रानी, दादा ले और पोता बरते

इन गाड़ियों की कंपनी 21000 रुपये में बुकिंग कर रही है

जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स अपने Tiago CNG और Tigor CNG में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर कर रहा है। इन गाड़ियों की कंपनी 21000 रुपये में बुकिंग कर रही है। टाटा की इन कारों में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में 3 वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। यह कार सीएनजी में 73 PS की पावर और 95 Nm का टॉर्क देती हैं। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। कार में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह कार डुअल एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा के साथ आती हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti की यह कार है घरों की रानी, दादा ले और पोता बरते

कार में पावर विंडो और अलॉय व्हील का भी ऑप्शन है

कार में पावर विंडो और अलॉय व्हील का भी ऑप्शन है। Tata Tiago CNG बेस मॉडल 6.55 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 8.20 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। वहीं, Tigor CNG  बेस मॉडल 7.80 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 8.95 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। बाजार में इनका मुकाबला Maruti Dzire और  Hyundai Aura जैसी कारों से होता है।

ये भी पढ़ें: Maruti की यह कार है घरों की रानी, दादा ले और पोता बरते

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts