spot_img
Tuesday, September 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कार लवर्स की हो गई मौज, Tata ने कम किए अपनी इन हाई सेल कारों के दाम, जानें डिटेल

Tata Tiago ev price: बाजार में टाटा अपनी सस्ती कारों में ज्यदा फीचर्स के लिए जाना जाता है। बाजार में कंपनी की सबसे ज्यादा ईवी कार हैं। अब कार लवर्स को कंपनी ने नया सरप्राइज दिया है। जब 2024 में सभी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा रहे हैं। इस बीच लीक से हटते हुए टाटा मोटर्स ने अपनी धाकड़ कारों की कीमत कम की है।

ये भी पढ़ें: Nissan की इस नई कार ने उड़ा दी Maruti और Toyota की नींद, पहली नजर का प्यार बता रहे कार लवर्स

कार के रियर में सेफ्टी के लिए मिलता है चाइल्ड एंकरेज

जानकारी के अनुसार सेल बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया है। टाटा के अनुसार टियागो ईवी और नेक्सॉन ईवी की कीमतों में 1.2 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। वहीं, कंपनी ने अपनी स्मार्ट कार Tiago.ev के बेस मॉडल पर 70000 रुपये की कटौती की है। कीमत कम करने के बाद अब यह कार 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। इस कार में छह एयरबैग और क्रूज कंट्रोल है। कार में पावर स्टीयरिंग का ऑप्शन मिलता है। कार के रियर में सेफ्टी के लिए चाइल्ड एंकरेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Nissan की इस नई कार ने उड़ा दी Maruti और Toyota की नींद, पहली नजर का प्यार बता रहे कार लवर्स

छह एयरबैग और हिल होल्ड का फीचर

जानकारी के अनुसार दाम घटने के बाद अब नेक्सॉन ईवी की कीमत 14.49 लाख रुपये एक्स शोरूम पड़ेगी। इस कार में हाई पिक अप मिलता है। इसमें दा बैटरी ऑप्शन मिलते हैं। कार में हिल होल्ड असिटस्ट का फीचर मिलता है, जिससे पहाड़ों पर कार को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार करीब 465 किलोमीटर तक चलती है। कार का टॉप मॉडल अब 16.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Nissan की इस नई कार ने उड़ा दी Maruti और Toyota की नींद, पहली नजर का प्यार बता रहे कार लवर्स

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts