spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tata Upcoming Cars: आने वाले दो महीनों में एंट्री करेगी टाटा की 3 नई कारें, इन कंपनियों की बढ़ेगी मुश्किलें

Tata Upcoming Cars: आने वाले दो महीनों में टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने मौजूदा मॉडल लाइनअप को अपडेट करने वाली है, जिसमें टाटा नेक्सॉन, टाटा हैरियर, टाटा सफारी जैसी एसयूवी शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी टाटा अल्ट्रोज को भी सीएनजी (Tata Altroz CNG) और रेसर एडिशन में लाने वाली है। हालांकि अभी टाटा मोटर्स ने नए मॉडल्स की लॉन्च डेट की कोई घोषणा नहीं की है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा अल्ट्रोज सीएनजी, पंच सीएनजी और अल्ट्रोज रेसर वर्जन (Tata Altroz Racer Edition) जून 2023 तक बाजार में दस्तक दे सकती है।

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी, टाटा पंच सीएनजी

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz CNG) , और टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG) वर्जन में कंपनी 1.2L पेट्रोल इंजन और फैक्ट्री फिटेड CNG किट दे सकती है, जो 77PS मैक्स पावर और 95Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा। टाटा का कहना है कि अल्ट्रोज सीएनजी, और टाटा पंच सीएनजी में नया डुअल सिलेंडर सेटअप मिलेगा, जिसमें प्रत्येक सिलेंडर की कैपेसिटी 30-लीटर होगी।

फीचर्स

टाटा के दोनों सेगेमेंट मॉडल में सिंगल एडवांस्ड ईसीयू (इंजन कंट्रोल यूनिट) और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी के साथ लीकेज डिटेक्शन तकनीक दी जाएगी। इसके अलावा इनमें फास्ट रिफ्यूलिंग, फ्यूल ऑटो स्विच और मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे। बाजार में लॉन्च होने के बाद टाटा अल्ट्रोज सीएनजी मारुति बलेनो से मुकाबला करेगी।

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन

इस साल टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने ऑटो एक्सपो में अपने टाटा अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन (Tata Altroz Racer Edition) को पेश किया था। इस हैचबैक में कंपनी 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देगी, जो 5,500rpm पर 120PS मैक्स पावर और 1750rpm-4,000rpm के बीच 170Nm पीक टार्क जनरेट पैदा करने में सक्षम होगा। टाटा अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन का मुकाबला बाजार में हुंडई आई20 एन लाइन से होने वाला है।

FEATURES

टाटा अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन (Tata Altroz Racer Edition) में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस हैचबैक में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, वॉयस एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts