spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Maruti Suzuki Invicto: लॉन्च हुई मारुति की सबसे महंगी कार, टॉप वैरिएंट की कीमत है 28.42 लाख रुपये, जानिए क्या-क्या हैं खूबियां

Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी कंपनी ने कल बुधवार को अपनी सबसे महंगी कार इनविक्टो को लॉन्च कर दिया है। मारुति की यह नई एमपीवी भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई थी। ग्राहकों ने यह अंदाजा लगाया था कि इसकी कीमत 15 लाख रुपये होगी लेकिन अंदाज़ा पूरी तरह गलत निकला क्योंकि कंपनी ने अपनी Maruti Suzuki Invicto की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 28.42 लाख रुपये एक्स शोरूम है। आपको बता दें इनविक्टो के टीज़र को पेश किए जाने के बाद ग्राहकों में इस कार का खासा क्रेज देखने को मिल रहा था तभी तो लॉन्च से पहले इस एमपीवी के लिए 19 जून से बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी।

इनविक्टो का पॉवरट्रेन

मारुति सुजुकी की अपकमिंग एमपीवी को पहले एंगेज नाम से जाना जा रहा था, लेकिन अब कंपनी ने इस एमपीवी को इनविक्टो नाम दिया है। इनविक्टो एमपीवी में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड होगी और इसमें इसी के समान पावरट्रेन है। इनविक्टो को पॉवर देने लिए 2.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 171 hp की पीक पावर और 205 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके साथ ही इसमें सेल्फ-चार्जिंग इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 183 hp का पावर आउटपुट जेनरेट करता है।

जानिए कैसे हैं फीचर्स?

Maruti Suzuki Invicto में कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स ऐड किए जोकि अन्य किसी एसयूवी में मौजूद नहीं है। जिनमें की-लैस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, केबिन एयर फिल्टर, ईवी मोड स्विच, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एयरबैग्स, 360 डिग्री व्यू कैमरा, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, पावर्ड टेलगेट, पुश बटन स्टार्ट/ स्टॉप, स्टोलन व्हीकल अलर्ट, ईपीबी, ऑटो होल्ड, एबीएस, ईबीडी, वीएससी, टीपीएमएस, सुजुकी कनेक्ट व्हीकल ट्रैकिंग, 20.32 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, छह स्पीकर्स, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, 17.78 सेमी एमआईडी, गियर पोजिशन इंडीकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts