spot_img
Tuesday, September 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Innova है बजट से बाहर तो Toyota की यह कार बनेगी आपकी फैमिली की सवारी, 26 की देती है माइलेज

Toyota Rumion: सब लोग एक बार अपनी फैमिली के लिए एसयूवी कार खरीदने का सपना रखते हैं। लेकिन इनकी महंगी कीमत इसमें बाधा बनती है। अब टोयोटा ने एसयूवी लवर्स के लिए सस्ती एसयूवी कार पेश की है। इस नई कार में सीएनजी इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। जिससे सड़क पर चलते हुए इसकी सर्विस कॉस्ट कम पड़ती है। बाजार में यह MG Hector Plus और  Mahindra XUV 700 जैसी बिग साइज गाड़ियों से कम्पीट करती है। Toyota Rumion कंपनी की मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) कार है।

ये भी पढ़ें: Toyota की इस सॉलिड कार में सब कुछ, हाई माइलेज, ज्यादा स्पेस और कीमत बस इतनी सी

यह 7-सीटर कार है, जिसमें 103 hp की पावर निकलती है

Toyota Rumion में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 7-सीटर कार है, जिसमें 103 hp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। कार में बड़े अलॉय व्हील और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जो इसे जबरदस्त लुक देता है। Toyota Rumion में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। यह कार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिटस्म के साथ आती है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Toyota की इस सॉलिड कार में सब कुछ, हाई माइलेज, ज्यादा स्पेस और कीमत बस इतनी सी

कार शुरुआती कीमत 12.20  लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है

कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग, एबीएस और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे रडार, कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं। कार शुरुआती कीमत 12.20  लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का पेट्रोल वर्जन 20.11 kmpl और सीएनजी इंजन 26.11 kl/kg की माइलेज देता हे। यह 7 सीटर कार है और इसका टॉप मॉडल 15.97 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।

ये भी पढ़ें: Toyota की इस सॉलिड कार में सब कुछ, हाई माइलेज, ज्यादा स्पेस और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts