spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

125 cc की इन बाइक्स के यंगस्टर्स हैं दीवाने, सड़क पर पलटकर देखती हैं लड़कियां

TVS Raider 125: हर किसी को अपने घर के लिए कम कीमत में ऐसी बाइक चाहिए जो ज्यादा से ज्यादा माइलेज प्रदान करती हो। इतना ही नहीं वह दिखने में इतनी जबरदस्त हो कि आसपास सबके सामने भौकाल भी बना रहे। आज आपको इस खबर में 125 सीसी इंजन सेगमेंट की ऐसी ही दो शानदार बाइक्स के बारे में बताते हैं। इन दोनों मोटरसाइकिलों TVS Raider 125  और Bajaj Pulsar NS125 को यंगस्टर्स काफी पसंद करते हैं।

TVS Raider 125 

यह फैमिली बाइक है, गड्ढों पर राइडर को झटके न लगे इसके लिए कंपनी ने इसमें आगे टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन दिए हैं। बाइक का बेस मॉडल 1,13,416 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। बाइक 56 kmpl की हाई माइलेज देती है। इसमें एलईडी हेडलाइट दी गई है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

बाइक में दी गई है 10 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी

TVS Raider 125  में 124.8 cc का इंजन दिया गया है। सड़क पर यह शानदार बाइक 99 kmph की टॉप स्पीड देती है। बाइक में 10 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है। यह लॉन्ग रूट बाइक है, जो 11.2 bhp की पावर देती है। यह रोजाना आपके ऑफिस जाने के लिए बेस्ट है। बाइक 5.9 सेकंड में 0 से 60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

Bajaj Pulsar NS125

बाइक में 46.9 kmpl की माइलेज निकलती है। इसमें 124.45 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। यह बाइक शुरूआती कीमत 1.18 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। यह हाई स्पीड बाइक है, यह सड़क पर 112 kmph की टॉप स्पीड देती है। बाइक में डिस्क ब्रेक की सेफ्टी मिलती है।

बाइक में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर

बाइक महज 6 सेकंड में 0 से 100 kmph की हाई स्पीड पकड़ लेती है। Bajaj Pulsar NS125 में 12 लीटर का फ्यूल टैंक और 11.8 bhp की पावर मिलती है। बाइक में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। इसमें बड़ा हैंडलबार मिलता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts