- विज्ञापन -
Home भारत इजराइल-हमास के बीच आखिरी वक्त में बढ़ाया गया सीजफायर, फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट अहद...

इजराइल-हमास के बीच आखिरी वक्त में बढ़ाया गया सीजफायर, फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट अहद तमीमी रिहा

इजराइल और हमास के बीच सीजफायर खत्म होने से 8 मिनट पहले एक बार फिर से इसे 1 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। हमास ने आज आजाद होने वाले 10 बंधकों की लिस्ट दी है, जिसे इजराइल ने पास कर दिया है। इससे पहले इजराइली पीएम नेतन्याहु ने कहा था कि सीजफायर खत्म होते ही हमले शुरू हो जाएंगे।

इस युद्धविराम के तहत हमास हर दिन 10 बंधकों को छोड़ेगा। इसके बदले में इजराइल 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इजराइली सेना ने बताया कि सीजफायर की दूसरी शर्तों पर अब भी बातचीत जारी है। इससे पहले युद्धविराम के छठे दिन हमास ने 5 बच्चों समेत कुल 16 लोगों को आजाद किया।

पहले दो रूसी-इजराइली महिलाओं को रिहा किया गया। बाद में 10 इजराइली और 4 थाई नागरिकों को आजाद किया। इजराइली डिफेंस फोर्स के मुताबिक, अब हमास के पास करीब 159 बंधक बचे हैं। वहीं इजराइल ने भी 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। जिसमें 22 साल की फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट अहद तमीमी भी शामिल थी, जिसने इजराइलियों का खून पीने की धमकी दी थी।
करीब 8 हफ्ते तक गाजा में इजरायली बमबारी और जमीनी गोलीबारी के बाद युद्धविराम को लंबे समय तक जारी रखने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ा है। इस युद्ध के दौरान हजारों फलस्तीनी मारे गए हैं। वहीं, यहां से 23 लाख की तीन चौथाई आबादी को क्षेत्र छोड़कर भागना पड़ा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version