- विज्ञापन -
Home भारत कजाकिस्तान के एक बड़े हॉस्टल में लगी भीषण आग, 13 की मौत,...

कजाकिस्तान के एक बड़े हॉस्टल में लगी भीषण आग, 13 की मौत, 59 लोगों को किया गया रेस्क्यू

मध्यपूर्व एशियाई देश कजाकिस्तान के सबसे बड़े शहर अल्माटी में आज एक हॉस्टल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक भारतीय छात्र समेत चार लोग झुलस गए हैं।
मृतकों में 2 रुसी नागरिक
अल्माटी पुलिस विभाग ने कहा कि मृतकों में नौ पीड़ित कजाख के रहने वाले थे, वहीं दो लोग रूस से और दो उज्बेकिस्तान से थे। हास्टल में ये आग तीन मंजिला आवासीय इमारत के बेसमेंट में लगी थी। इस इमारत की पहली मंजिल और बेसमेंट को छात्रावास में बदल दिया गया था।

59 लोगों को किया गया रेस्क्यू
वहीं हादसे के वक्त हॉस्टल में कुल 72 लोग थे, जिनमें से 59 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन 13 लोग आग की चपेट में आ गए, जिनमें उनकी मौत हो गई। आग की चपेट में आने के बाद घायल चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक भारतीय छात्र भी शामिल है।


कजाकिस्तान सरकार ने उठाया बड़ा कदम
अभी ये पता नहीं चल पाया है कि पीड़ितों में सभी छात्र थे या अन्य लोग भी शामिल थे। अभी मृतकों के नाम भी अभी उजागर नहीं हुए हैं। हॉस्टल में आग कैसे लगी उसका भी पता नहीं चल पाया है। हॉस्टल में लगे इस आग को लेकर कजाकिस्तान की सरकार ने एक विशेष आयोग का गठन किया है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
कजाकिस्तान में आग की ये पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इसी साल अक्टूबर में कजाकिस्तान में एक कोयला खदान में भीषण आग लगी थी। इस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव ने आर्सेलरमित्तल टेमिरटाउ खनन कंपनी के साथ निवेश सहयोग बंद कर दिया था।

- विज्ञापन -
Exit mobile version