spot_img
Wednesday, July 24, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Gita Mahotsav 2023 : सज गई धर्मनगरी, सरस मेले की भव्यता मोह लेगी मन, जानें क्या है इस बार खास!

International Gita Mahotsav 2023 : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 का सरस और शिल्प मेला (Crafts- Saras Fair) गुरुवार से शुरू हो गया है। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) इसका शुभारंभ करेंगे। मेले में 24 राज्यों से आए लगभग 250 से ज्यादा शिल्पकारों ने अपनी शिल्पकला को सजाना शुरू कर दिया है। उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकार भी कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर पहुंच चुके हैं।

बता दें कि यह मेला (International Gita Mahotsav 2023) 7 से 24 दिसंबर तक चलेगा। इस मेले में एनजेडसीसी और डीआरडीए के शिल्पकार ब्रह्मसरोवर पर पहुंचना शुरू हो गए हैं और ज्यादातर शिल्पकारों ने अपनी शिल्पकला भी प्रस्तुति शुरू कर दी हैं।

राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अवार्ड विजेता भी आमंत्रित

बता दें कि एनजेडसीसी की तरफ से लगभग 71 कलाकारों का एक ग्रुप कुरुक्षेत्र पहुंचा है, जो मेले में पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा एनजेडसीसी की तरफ से 24 राज्यों के नेशनल, इंटरनेशनल अवार्ड विजेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। डीआरडीए की तरफ से करीब 100 शिल्पकारों को आमंत्रित किया है।

मन मोह लेगी इन कलाकारों की प्रस्तुति

International Gita Mahotsav 2023 starts

एनजेडसीसी के अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि गीता महोत्सव 2023 (Gita Mahotsav 2023) में कलाकारों का पहला जत्था कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) पहुंच चुका है। इसमें हरियाणा से 6, पंजाब से 8, जम्मू कश्मीर से 15, हिमाचल प्रदेश से 15, राजस्थान से 12 और उत्तराखंड से 15 कलाकार हैं। वहीं चंडीगढ़ से आए 15 कलाकारों का ग्रुप 7 से 10 दिसंबर तक अपनी प्रस्तुति देगा।

बता दें कि इस महोत्सव में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का गुडम बाजा, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का कारमा भी अपनी प्रस्तुति देने के लिए उत्साहित है। 8 से 12 दिसंबर तक मध्य प्रदेश के 15 कलाकारों का ग्रुप राई की प्रस्तुति देगा तो वहीं पंजाब के 15 कलाकारों की लुड्डी भी लोगों का मन मोह लेगी।

इस मेले में एक बार फिर भारत के प्रसिद्ध कलाकारों और शिल्पकारों का संगम देखने को मिलेगा। महोत्सव में हरियाणा (Haryana) के लोकनृत्य, शिल्प, लघु उद्योग, खान-पान इत्यादि से संबंधित हरियाणा पैवेलियन लगेगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा हरियाणा के विकास एवं उन्नति की प्रदर्शनियां भी लगाई जा रही हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts