spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तीनों फॉर्मेट में होंगे अलग-अलग कप्तान, वनडे-टी20 में रोहित-कोहली को आराम

दक्षिणअफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा हो गई है। इस बार हर फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान टीम की कमान संभालेगा।


दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम का ऐलान
टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम की कप्तानी सौंपी गई है तो वहीं वनडे में केएल राहुल और टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा को टी-20 टीम की कप्तानी भी दी जाएगी। लेकिन रोहित ने टी-20 और वनडे दोनों टीमों से खुद को अलग रखा है। विराट कोहली भी इन दोनों सीरीज में नहीं खेलेंगे।
6 दिसंबर को रवाना होगी भारतीय टीम
बता दें 10 दिसंबर से शुरू होने जा रहे इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस दौरे के लिए टीम इंडिया 6 दिसंबर को रवाना होगी। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दौरे की टी-20 और वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

वनडे-टी20 में इसलिए नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली
बीसीसीआई ने बताया था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बोर्ड से दौरे के व्हाइट बॉल लेग से ब्रेक के लिए बोला था। वहीं, मोहम्मद शमी अभी मेडिकल ट्रीटमेंट से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है। शमी को सिर्फ टेस्ट टीम में जगह मिली है। कोहली ने खुद इन दो सीरीज से ब्रेक मांगा था।

टी20 सीरीज के लिए टीम
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर होंगे।

वनडे सीरीज के लिए ये हैं टीम
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, कप्तान लोकेश राहुल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर होंगे।

टेस्ट सीरीज के लिए ये हैं टीम
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कैप्टन रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा में होंगे।

10 दिसंबर से होगी सीरीज की शुरुआत
भारतीय टीम 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगी। उसके बाद 17 दिसंबर से तीन वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया 26 दिसंबर को अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी वहीं टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से शुरू होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts