- विज्ञापन -
Home Business 7th Pay Commission: हरियाणा सरकार ने भी कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, महंगई...

7th Pay Commission: हरियाणा सरकार ने भी कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, महंगई भत्ते में की दमदार बढ़ोत्तरी

- विज्ञापन -

7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने पिछले दिनों कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। सातवें वेतन आयोग के अनुसार उत्‍तर प्रदेश, गुजरात और दिल्‍ली के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए में बढ़ोत्तरी हो गयी है। अब हरियाणा सरकार ने भी अपने राज्य के कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी बढ़ोतरी कर 34 से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई लागू होगा और सरकार नवम्बर महीने में अक्टूबर माह के वेतन के साथ ही कर्मचारियों का बढ़ा हुआ डीए और एरियर कर्मचारियों व पेंशनर्स के अकाउंट में ट्रांसफर करेगी। 

डीए (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी करने का आदेश हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने जारी किया है। अभी हरियाणा सरकार के अंतर्गत लगभग 2.85 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं जिनमें से 2.70 हजार के लगभग कर्मचारी 7वें वेतन आयोग के अनुसार ही वेतन ले रहे हैं। इसके अलावा हरियाणा सरकार (Haryana Government) में 2.62 लाख पेंशनर्स हैं। डीए में बढ़ोत्तरी होने के बाद सरकारी खजाने पर लगभग 65 करोड़ रुपये से अधिक का आर्थिक भर बढ़ जायेगा। 

यूपी सरकार ने भी महंगाई भत्ता 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी अपने राज्य के कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी कर पहले ही दिवाली का तोहफा दे दिया है। योगी सरकार ने भी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version