- विज्ञापन -
Home Business Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा ने नितिन गडकरी से की अजीबोगरीब डिमांड, सोशल...

Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा ने नितिन गडकरी से की अजीबोगरीब डिमांड, सोशल मीडिया पर वायरल

- विज्ञापन -

Anand Mahindra: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से ऐसी मांग की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह अपने कई ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहे हैं। एक बार फिर उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सरकार से गुहार लगाई है।

टैग की गईं नितिन गडकरी
आनंद महिंद्रा द्वारा किए गए रीट्वीट में एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में सड़क पर एक सुरंग नजर आ रही है. लेकिन करीब जाने पर पता चलता है कि सड़क के दोनों ओर पेड़ हैं। महिंद्रा ने इसे ‘ट्रनेल’ नाम दिया है। महिंद्रा ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को टैग किया है। इसके साथ ही महिंद्रा के चेयरमैन ने नितिन गडकरी से देश में बनने वाली नई ग्रामीण सड़कों के किनारे पेड़ लगाने का अनुरोध किया है.

2.3 मिलियन से अधिक बार देखा गया
उनके द्वारा शेयर किया गया आइडिया ट्विटर पर वायरल हो रहा है। लोग उनके इस ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 2.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही इसे 45 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है और एक हजार से ज्यादा लोगों ने इसे री-ट्वीट किया है.इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि भारत की ज्यादातर पुरानी सड़कें ऐसी ही हैं. वहीं एक यूजर ने उनकी सोच की तारीफ करते हुए लिखा कि सरकार को इस पर काम करना चाहिए. कई यूजर्स ने ऐसी पुरानी सड़कों के फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं, जो देखने में काफी अच्छे लगते हैं.
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version