- विज्ञापन -
Home Business Delhi-Meerut RRTS: दिल्ली से मेरठ के बीच चलेगी देश की पहली देश...

Delhi-Meerut RRTS: दिल्ली से मेरठ के बीच चलेगी देश की पहली देश की पहली रैपिड रेल, जानें कैसी होगी और क्या कुछ होगा इसमें खास

- विज्ञापन -

Delhi-Meerut RRTS: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर (NCR) की आरआरटीएस (RRTS) भारत के विकास में एक बड़ा कदम साबित होने वाली है। दुहाई-खंड का पहला ट्रायल पहले ही पूरा हो चुका है। अब बहुत जल्द ये ट्रेन कॉरिडोर चालू होने वाली है। आरआरटीएस की स्पीड इस ट्रेन को बहुत खास बनती है और इस ट्रेन के  कोच और स्टेशन भी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा इस ट्रेन के डिब्बों में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की सुविधा भी मिलेगी। वहीं, प्लेटफार्मों पर बड़ी स्क्रीन  सूचना के लिए दी जाएगी और पिक-अप और ड्रॉप जोन भी दिए जाएंगे। 

स्टेशनों पर भी मिलेगी कई बड़ी सुविधाएं 

अब आरआरटीएस (RRTS) के सिग्नेचर ब्लू फेशियल से दुहाई डिपो-साहिबाबाद सेक्शन के स्टेशनों को और आकर्षक बनाया जा रहा है। वहीं, ट्रेनों के साथ-साथ स्टेशनों पर भी कई नई सुविधाएं मिलने वाली है। आरआरटीएस के अलग-अलग घटकों की जांच-परख के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने शुक्रवार को दुहाई डिपो-साहिबाबाद खंड में एक और ट्रायल किया। 

दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस के होंगे एंट्री और एग्जिट प्वाइंट

एनसीआरटीसी (NCRTC) एलिवेटेड स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स का निर्माण आरआरटीएस (RRTS) कॉरिडोर के दोनों किनारो पर कर रहा है, जिससे यात्रियों के लिए पहुंच बढ़ सके। वहीं, लिंक रोड और दिल्ली-मेरठ रोड जैसी व्यस्त सड़कों को सुरक्षित रूप से पार कराने में यात्रियों की मदद की जा सके। इसके अलावा एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स केवल आरआरटीएस यात्रियों के लिए नहीं होगा, बल्कि इसका लाभ पैदल यात्री भी कर सकते हैं। इसके अलावा आरआरटीएस स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर भी लगाए गए हैं। 

प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर

आरआरटीएस (RRTS) ट्रेन में प्लेटफॉर्म स्क्रीन दरवाजे (PSD) डबल-टेम्पर्ड ग्लास के होंगे और ट्रेनों, ट्रैक और यात्रियों के बीच सुरक्षा के लिए एक ढाल के रूप में काम करेंगे। आरआरटीएस स्टेशनों पर इन दरवाजो को भी स्थापित किया जा रहा है। वहीं, पीएसडी को आरआरटीएस ट्रेन के दरवाजों और अत्याधुनिक ईटीसीएस लेवल-2 सिग्नलिंग सिस्टम से एक किया जा रहा है। 

मिलेंगे पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ जोन

इस ट्रेन में चिकित्सा जरूरतों के लिए स्ट्रेचर की सुविधा के लिए स्टेशनों पर बड़ी लिफ्ट और ट्रेन के डिब्बों में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए अलग से जगह दी गयी है। इसके अलावा स्टेशन तक आसानी से पहुंचने के लिए स्टेशनों पर एक समर्पित पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ ज़ोन और सभी तरह के वाहनों की सुविधा दी जाएगी। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version