- विज्ञापन -
Home Crime Auraiya News : कानून बने लोग! चोरी के आरोप में बच्चे को...

Auraiya News : कानून बने लोग! चोरी के आरोप में बच्चे को बांधकर बेरहमी से पीटा, 5 लोग गिरफ्तार

Auraiya News child beaten

UP News : देश में कानून होने के बावजूद कुछ लोग अपने आप को ही कानून समझ लेते हैं। शुक्रवार को एक व्यक्ति द्वारा एक बच्चे को तालिबानी सजा (Auraiya News) देने का मामला सामने आया है। दरअसल रुपए चोरी के आरोप में एक व्यक्ति ने नाबालिग लड़के को पकड़कर रस्सी से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -

मामला यूपी के औरैया का है जहां मेडिकल स्टोर से चोरी करने के आरोप में एक बालक को शुक्रवार दोपहर को पकड़ कर रस्सी से बांध कर पीट (Auraiya child beaten News) दिया। इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक फफूंद के मुहल्ला ताहरपुर निवासी अमित कुमार का दस वर्षीय बेटा कौशिश कस्बा जोगियान निवासी मासिर के मेडिकल स्टोर में घुस गया। वहां से उसने 15 हजार रुपये चोरी किए और फरार हो गया। चोरी के समय मेडिकल स्टोर का मालिक वहां पर नहीं था।

पिटाई का वीडियो वायरल

कुछ देर बाद जब वह मेडिकल स्टोर पर पहुंचा तो गुल्लक में रुपये कम नजर आए। जिसके बाद स्टोर मालिक ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा और उन्होंने उस लड़के को पहचान लिया और उसे मुहल्ले से ही पकड़ लिया। इसके बाद उसे रस्सी से बांधकर खूब पीटा, इससे वह घायल हो गया। किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया।

मामले में 5 लोग गिरफ्तार

बच्चे की हालत देख पिता अमित ने मामले को लेकर पुलिस (Auraiya News) में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुहल्ला जोगियान निवासी तारिक, मासिर, अतुल राठौर, खालिक और आफक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे का इलाज कराया। सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version