- विज्ञापन -
Home Entertainment मंडप में दूल्हे ने प्यार से छुए दुल्हन के गाल, फिर नहीं...

मंडप में दूल्हे ने प्यार से छुए दुल्हन के गाल, फिर नहीं उठ सका इतना ज्यादा – देखें वीडियो

- विज्ञापन -

Bride Groom Video: शादियों में हर तरह के सीन देखने को मिलते हैं। कभी बाराती अपने फनी अंदाज से सबका दिल जीत लेती है तो कभी दूल्हा-दुल्हन अपनी यूनिक एंट्री से हंगामा कर देते हैं. कई बार दूल्हा-दुल्हन के बीच लड़ाई की खबरें भी सामने आती हैं। शादी से जुड़ा एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें यह देखा जा सकता है।कैसे मंडप में ही दूल्हा-दुल्हन आपस में भिड़ जाते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा फेरे से पहले अपनी दुल्हन के साथ मस्ती करने लगता है लेकिन उसे यह पसंद नहीं आता और वह काफी चिढ़ जाता है.

A post shared by Niranjan Mahapatra (@official_viralclips)

दुल्हन दूल्हे के साथ लड़ रही है
शादी से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठकर शादी से जुड़ी रस्में निभा रहे हैं. कुछ देर में दोनों उस फेरे के लिए खड़े होने वाले थे कि दूल्हे ने मस्ती की और वह दूल्हे को चिढ़ाने लगा। इस हरकत से दुल्हन काफी नाराज हो गई और मेहमानों के सामने ही दूल्हे से भिड़ गई। देखते ही देखते दोनों में जमकर मारपीट होने लगी।

दूल्हे के साथ लड़ रही दुल्हन
शादी से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठकर शादी से जुड़ी रस्में निभा रहे हैं. कुछ देर बाद दोनों उस दौर के लिए खड़े होने वाले थे कि दूल्हे को मजा आ गया और वह दूल्हे को चिढ़ाने लगा। इस हरकत से दुल्हन काफी नाराज हो गई और मेहमानों के सामने दूल्हे से भिड़ गई। देखते ही देखते दोनों में जमकर मारपीट होने लगी।

Read Also : Disha Patani: समुंदर किनारे दिलकश अंदाज में नजर आईं दिशा पाटनी, कातिलाना अदाएं देख दीवाने हुए फैंस
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version