Bhojpuri Hot Video: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema)के सुपरस्टार अभिनेता और गायक राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) की आवाज और अभिनय के दीवाने भोजपुरी में करोड़ों लोग हैं. ऐसे में राकेश मिश्रा का गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर बवाल मच गया है. राकेश मिश्रा ने अपनी आवाज और अभिनय से एक से बढ़कर एक भोजपुरी गानों को सजाया है. इसके साथ ही राकेश मिश्रा ने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। वहीं भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट गायिका अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज में भोजपुरी दर्शकों की बड़ी संख्या है.
राकेश मिश्रा और सुपरहॉट सिंगर अंतरा सिंह
ऐसे में अगर किसी गाने में सुपरस्टार एक्टर और सिंगर राकेश मिश्रा और सुपरहॉट सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज एक साथ आ जाए तो उसका वायरल होना तय है. राकेश मिश्रा और अंतरा सिंह प्रियंका का एक गाना ‘बोल कब देबू’ रिलीज हो गया है जिसने रिलीज के साथ ही बवाल मचा दिया है. इस गाने के वीडियो में राकेश मिश्रा भी एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं और उनके साथ इस वीडियो में राधा भी नजर आ रही हैं. राधा और राकेश मिश्रा की अदाएं देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे.
Also Read: Bhojpuri Hot Video: नीलम ने पिया जी की मुस्की पर दिखाई जहरीली अदाएं, फैंस हुए पागल
राधा और राकेश मिश्रा के इस सुपरहिट गाने ‘बोल कब देबू’ के बोल चंदन यदुवंशी ने लिखे हैं। वहीं, इसका म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है और इसके वीडियो को आर्यन देव ने डायरेक्ट किया है। इस गाने ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है.