Hina Khan Photo: बॉलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रेस हिना खान Hina Khan साड़ी में गजब की लग रही है जिसे देख कर हंस के होश उड़ गए हैं एक्ट्रेस वैसे तो अलग-अलग आउटफिट में भी कह जाती है लेकिन जब पंजाबी कुड़ी साड़ी पहन लेती है तो फ्रेंड्स को अपना दीवाना बना लेती है वही एक बार फिर एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा ही किया है एक्ट्रेस ने पीले Hina Khan Photo रंग की साड़ी पहनकर साइंस के होश उड़ा दिए हैं अगर आप चाहे तो एक्ट्रेस के इस लुक से किसी शादी पार्टी में पहनने के लिए आईडिया ले सकती हैं।
लाइट कलर के फ्लोरल प्रिंट
मैनेजर की शादी के लिए हिना खान ने लाइम ग्रीन कलर की साड़ी चुनी। जिस पर लाइट कलर के फ्लोरल प्रिंट बने हुए हैं। साड़ी के बॉर्डर और हेमलाइन पर सिल्वर स्टोन वर्क है। हिना ने लाइट वेट शिफॉन साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज चुना है। जिसका डिजाइन इसे क्लासी लुक दे रहा है।
ब्लाउज को ग्लैमरस लुक
हॉल्टर डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाली स्लीवलेस डिजाइन इस ब्लाउज को ग्लैमरस लुक दे रही है। हिना ने मैचिंग कुंदन चोकर नेकपीस को साड़ी के साथ पेयर किया। हिना खान ने मैचिंग दो कलर की चूड़ियां और हाथों में मेहंदी लगाकर साड़ी को पूरी तरह से ट्रेडिशनल लुक दिया है। मेकअप की बात करें तो हिना खान ने सॉफ्ट स्मोकी आईशैडो के साथ विंग्ड आईलाइनर और काजल को चुना है। वहीं ब्राउन लिप कलर और बीमिंग हाइलाइटर हिना की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।
पूरे लुक में चार चांद
मेसी हेयर बन और फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज पूरे लुक में चार चांद लगा रहे हैं। अगर आप जल्द ही अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे हैं तो हिना खान का ये लुक जरूर ट्राई करें। सबसे खूबसूरत लगेगी शादी के हर समारोह में शिरकत करने वाली हिना खान ने रिसेप्शन पार्टी के लिए पिंक लहंगा चुना। जिस पर सिल्वर रंग की कढ़ाई की गई थी। वहीं डीप नेक स्ट्रेपी ब्लाउज और कंधे पर दुपट्टे के साथ खूबसूरत स्कर्ट में हिना खान इस लुक में अप्सरा की तरह खूबसूरत लग रही थीं. जिसे उन्होंने बोल्ड रेड लिप्स और माथापट्टी के साथ मैच किया था। हिना खान के इस लुक की फैन्स भी जमकर तारीफ कर रहे थे.