- विज्ञापन -
Home Tech BoAt X Netflix Stream Edition: बोट और नेटफ्लिक्स की साझेदारी में जुड़े तीन...

BoAt X Netflix Stream Edition: बोट और नेटफ्लिक्स की साझेदारी में जुड़े तीन जबरदस्त ऑडियो डिवाइस, जानिए इसकी खासियत

BoAt X Netflix Stream Edition: हाल ही में नेटफ्लिक्स ने लिमिटेड एडिशन ऑडियो वियरेबल लॉन्च करने के लिए boat के साथ पार्टनरशिप की है। इनमें नॉइज़-कैंसिलेशन सपोर्टेड ट्रू वायरलेस ईयरबड्स, हेडफोन और एक वायरलेस नेकबैंड शामिल हैं। बता दें कि सभी नेटफ्लिक्स-ब्रांडेड प्रोडक्ट्स 20 दिसंबर 2022 से खरीद पाएंगे।

BoAt-Netflix के 3 ऑडियो डिवाइस लॉन्च

बता दें कि नेटफ्लिक्स और boat की पार्टनरशिप के लिमिटेड एडिशन में तीन डिवाइस शामिल हैं जिनका नाम boAt Nirvana 751ANC, Airdopes 411ANC, और Rockerz 333 Pro है। आइए जानते है कौन-सी हैं वो डिवाइस।

BoAt X Netflix Audio प्रोडक्ट्स की सेल

वर्तमान में ये तीनों ऑडियो प्रोडक्ट्स प्री-ऑर्डर के लिए हैं। इनकी सेल 20 दिसंबर से शुरू होगी। इन्हे अमेजन, फ्लिपकार्ट और Myntra के अलावा boat की वेबसाइट से boAt X Netflix Stream Edition डिवाइसों को खरीद सकते हैं।

BoAt X Netflix Stream Edition के स्पेसिफिकेशन

boAt Nirvana 751ANC

- विज्ञापन -

ये वायरलेस हेडफ़ोन 40 मिमी ड्राइवरों के साथ नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ है। ये हेडफ़ोन 65 घंटे तक प्लेबैक टाइम देते हैं और इसकी कीमत 3,999 रुपये है।

Rockers 333 Pro

इस नेकबैंड में 10mm ड्राइवर और ENx टेक्नोलॉजी मिलती है। ये 60 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है और 20 घंटे तक प्लेबैक टाइम मिलता है। अगर कीमत की बात करें तो वो 1,699 रुपये है।

boAt Airdopes 411ANC

 ये ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स ANC को सपोर्ट करते हैं और 10mm ड्राइवर ऑफर करते हैं। ये डिवाइस क्लियर वॉयस कॉल और 17.5 घंटे तक के प्लेबैक टाइम के लिए ENx तकनीक का समर्थन करता है। इस डिवाइस की कीमत 2,999 रुपये है।

जानकारी के लिए बता दें कि नेटफ्लिक्स एक OTT प्लेटफॉर्म है लेकिन बॉट को उसके धांसू ऑडियो डिवाइसों के लिए जाना जाता है। अब BoAt और Netflix की पार्टनरशिप के साथ आ रहे डिवाइस कुछ ना कुछ कमाल जरूर कर सकते हैं जिससे ये तय माना जा रहा है कि यूजर को काफी बढ़िया एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version