- विज्ञापन -
Home Entertainment क्या नये प्यार की तालाश में हैं नताशा? तलाक के बाद किया...

क्या नये प्यार की तालाश में हैं नताशा? तलाक के बाद किया ये बड़ा खुलासा 

Natasa Stankovic Dating
Natasa Stankovic Dating
Natasa Stankovic Dating: नताशा और हार्दिक की शादी 2020 में हुई थी, और उसी साल उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया, लेकिन 2024 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया, जिसके बाद हार्दिक का नाम एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया संग जुड़ा और नताशा का उलके दोस्त एलेक्जेंडर इलिक को डेट कर रही हैं. अब नताशा ने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि वे तलाक के बाद दोबारा प्यार की तलाश कर रही हैं। 

नताशा ने रिश्तों के अहमियत को लेकर क्या कहा?

नताशा ने कहा कि मै अच्छे रिश्तो की कद्र करती हूं. उनका मानना है कि रिश्ते यकीन की बुनियाद पर टिके होते हैं साथ ही वह. यह भी कहती हैं कि मैं मीनिंगफुल रिश्तों को अहमियत देती हूं, जो यकीन और समझ पर टिके होते हैं. मुझे लगता है कि प्यार को मेरी जर्नी की तारीफ करनी चाहिए न कि उसे डिफाइन करना चाहिए।

- विज्ञापन -

एक इंटरव्यू के दौरान नताशा स्टेनकोविक ने यह भी कहा- ‘जैसा कि मैं आने वाले साल को देखती हूं, मैं बिल्कुल नए एक्सपीरियंस, मौकों औरकही ना कही प्यार के लिए तैयार हूं. मैं प्यार में पड़ने के खिलाफ नहीं हूं. मैं जो भी जिंदगी मेरे सामने लाती है, उसे कबूल करना चाहती हूं।

इसे भी पढ़्:- नोट कांड में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा की बढ़ी मुसीबत, इलाहाबाद हाई कोर्ट हुआ तबादला

शेयर किया पिछले साल का एक्सपीरियंस 

नताशा ने बताया कि पिछले गुजरे हुए मेरे साल का एक्सपीरियंस काफी चुनौती से भरा था और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं. चुनौतियों का सामना कर हम काफी समझदार बनते हैं और मुझे ये बहुत पसंद है. कई अच्छे और बुरे एक्सपीरियंस हुए जिसका मैने डट के सामना किया, इसलिए मेरा मानना ​​है कि हम उम्र के साथ नहीं बल्कि एक्सपीरिंस के साथ मैच्योर होते हैं।

इसे भी पढ़्:- Asif Shaikh भाभी जी घर पर है’ TV Serial के विभूति नरायण का सेट पर अचानक से बिगड़ी तबीयत, अस्पताल मे कराया गया भर्ती

 

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version