- विज्ञापन -
Home Entertainment Urvashi Rautela Controversy: क्या ऋषभ से दूर हो गए एक्ट्रेस के गीले...

Urvashi Rautela Controversy: क्या ऋषभ से दूर हो गए एक्ट्रेस के गीले सिकवे, उर्वशी ने पंत से जुड़ी सारी पोस्ट की डिलीट

- विज्ञापन -

Urvashi Rautela Controversy: उर्वशी रौतेला Urvashi Rautela अक्सर आरपी की वजह से चर्चा में बनी रहती है इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है की हां एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में आरपी का जिक्र किया लेकिन कहा नहीं जा सकता ही आरपी है कौन इस इंटरव्यू के बाद से ही लोग आरपी को ऋषभ पंत से कनेक्ट करके देख रहे है हालांकि ये गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही। आरपी को लेकर अब तक कुछ पता नही चल पाया है यहां तक की खुद एक्ट्रेस और खिलाड़ी ऋषभ पंत ने भी इसका खुलासा नहीं किया है। बावजूद इसके उर्वशी ने सोशल मीडिया पर आरपी को और हवा दे दी है और एक्ट्रेस जमकर ट्रोल Urvashi Rautela Controversy हो रही है।

सारे पोस्ट एडिट

हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि उर्वशी ने अपने सारे पोस्ट को एडिट कर दिया है एक बार उर्वशी ने ऐसा पोस्ट किया था जिसमें लिखा था कि मैं अपने दिल की बातें सुनकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं अभिनेत्री ने इस पोस्ट को अभी तक डिलीट नहीं किया है लेकिन इसके कैप्शन को डिलीट कर दिया है और इस पोस्ट की जगह इमोजी बना दिए हैं।

A post shared by Urvashi Rautela (@urvashirautela)

मांग में सिंदूर

उर्वशी रौतेला ने साड़ी, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर पहने हुए तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “प्यार में प्रेमिका के लिए सिंदूर से बढ़कर कुछ भी नहीं है !! तुम्हारे साथ पिया !!” इस पोस्ट पर भी उर्वशी को जमकर ट्रोल किया गया था। यूजर्स ऋषभ पंत को लेकर कमेंट करते दिखे। इस पोस्ट को उर्वशी ने एडिट भी किया है।

परेशान हुईं उर्वशी रौतेला

ट्रोलर्स से परेशान होने के बाद उर्वशी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पहले ईरान में #MahsaAmini 🙏🏻 और अब भारत में… मेरे साथ ऐसा हो रहा है कि मुझे स्टाकर कहकर तंग किया जा रहा है?? किसी को परवाह नहीं या मेरा समर्थन करती है….एक मजबूत महिला वह है जो गहराई से महसूस करती है और उससे बहुत प्यार करती है। उसके आंसू उसकी हंसी की तरह बहते हैं। वह कोमल और शक्तिशाली दोनों है। यह व्यावहारिक और आध्यात्मिक दोनों है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version