spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

दूर भागेंगे मच्छर, कीड़े-मकौड़े, इस जुगाड़ से इस्तेमाल करें ऑल आउट

All Out Tricks: आपको लगभग हर घर में मच्छर भगाने वाली मशीनें मिल जाएंगी। ऑल आउट का लिक्विड खत्म होते ही लोग उसे फेंक देते हैं, लेकिन शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि आप इसका दोबारा इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस मच्छर भगाने वाली मशीन के कई फायदे हैं। आप इसे दोबारा इस्तेमाल करके कई चीजें बना सकते हैं। इन्हीं में से एक है रूम फ्रेशनर। आइए जानते हैं ऑल आउट की मदद से रूम फ्रेशनर कैसे बनाएं।

गर्मी के मौसम में अक्सर कमरे में नमी रहती है, खासकर अगर आपके घर में सिर्फ कूलर है तो आपको ज्यादा दिक्कत हो सकती है। इस मौसम में ज्यादातर लोग रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं। इससे कमरे में खुशबू बनी रहती है, वैसे तो बाजार में आपको कई रूम फ्रेशनर मिल जाएंगे, लेकिन आप कुछ चीजों का इस्तेमाल करके घर पर ही रूम फ्रेशनर तैयार कर सकते हैं।

ऑल आउट से रूम फ्रेशनर बनाएं

जब रिफिल खत्म हो जाए तो सबसे पहले इसे अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद 5 कपूर, 5 लौंग और 2 छोटी इलायची लें। अब इन सबका बारीक चूर्ण बना लें। जब बारीक पाउडर तैयार हो जाए तो इसे एक बाउल में निकालकर अलग कर लें। – अब इसमें पानी और एसेंशियल ऑयल मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाने के बाद इसे मशीन में भर लें और जिस तरह बाहर लगाते हैं उसी तरह लगाएं। स्विच ऑन करते ही कमरे में खुशबू फैल जाएगी।

बेकिंग सोडा से रूम फ्रेशनर भी बनाया जा सकता है।

बेकिंग सोडा की मदद से आप रूम फ्रेशनर भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरे में पानी, एसेंशियल ऑयल और बेकिंग सोडा लें। अब इन तीनों को अच्छे से मिला लें। इसके बाद इसे एक स्प्रे बोतल में डालकर मिक्स कर लें और फिर रिफिल में भर लें। इसके बाद आप इसे स्विच में प्लग करके छोड़ दें। आप चाहें तो इसे सीधे स्प्रे बोतल से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मच्छर घर से भाग जायेंगे

इस लिक्विड की मदद से मच्छर घर के आसपास नहीं भटकेंगे। दरअसल, इसे बनाने में लौंग, दालचीनी, इलायची और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे मच्छर भाग जाते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts