spot_img
Tuesday, December 10, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Best Baby Milk Powders: बच्चे की अच्छी ग्रोथ के लिए पिलाएं ये मिल्क पाउडर, मानसिक रूप से तेज होगा बेबी

Best Baby Milk Powders: अगर आपके घर में भी छोटा बेबी है तो आप उसे क्या खिलाए क्या ना खिलाए इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती होंगी, लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए बेस्ट बेबी पाउडर Best Baby Milk Powders लेकर आए हैं। जिसे आप रोजाना अपने बच्चे को पिलाएं तो उनका विकास सही तरीके से हो जाएगा। लेकिन इस पाउडर को पिलाने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें। बच्चे को जन्म देने के बाद एक मां की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने बच्चे का लालन-पालन किस तरह से करती है बच्चे को किस समय दूध पिलाना चाहिए तो चलिए जानते हैं पूरा तरीका।

कैसे करें अपने शिशु की देखभाल

enfamil baby milk powders

यह भी पढ़ें :- ब्यूटी सीक्रेट का राज है संतरे का छिलका, जानिए बनाने का तरीका

इनफैमिल मिल्क पाउडर

यह मिल्क पाउडर 6 महीने तक के बच्चों के लिए बेहतर होता है। इसमें डीएचए, ईआरए, आयरन आदि शामिल हैं। भारत में यह मिल्क पाउडर आपके बच्चे के विकास को काफी बेहतर बनाए रखेगा। बच्चे इसे आसानी से पचा सकते हैं, यह 400 ग्राम के पाउडर वाले दूध के पैकेट में मिलता है. आप बिना किसी चिंता के इस पेय को अपने बच्चे को दे सकती हैं।

nestle nano milk powder

नेस्ले मिल्क पाउडर

यह मिल्क पाउडर 6 महीने तक के बच्चों के लिए है। शिशुओं के सर्वांगीण विकास के लिए आपको अपने बच्चे को इस मिल्क पाउडर का सेवन जरूर कराना चाहिए। इस बेबी मिल्क पाउडर में प्रोटीन के साथ विटामिन ए, सी, डी, आयरन और जिंक भी होता है। इसका सेवन 6 महीने से ऊपर के बच्चे भी कर सकते हैं।

nestle lactone milk powder

नेस्ले लेक्टोजन

यह मिल्क पाउडर 18 से 24 महीने के बच्चों के लिए है। यह पाउडर वाला दूध बच्चे को उचित पोषण और संपूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करता है। यह मिल्क पाउडर 400 ग्राम के पैकेट में बहुत कम दाम में उपलब्ध है, जो आपके बच्चे के शरीर को मजबूत बनाने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts