Lips Care Tips in Winters: कड़कड़ाती ठंड में हर किसी की स्किन रूखी हो जाती है। इसके साथ ही होठों की नमी भी काफी फीकी पड़ जाती है। ऐसे में लोग काफी परेशान हो जाते हैं और महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इन सबके बावजूद भी होठों की नमी को बरकरार रखने का कोई पर्मनेंट इलाज नहीं है। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं सेलिब्रिटी ब्यूटीशियन शहनाज हुसैन के कुछ टिप्स, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
इन चीजों का करना चाहिए सेवन (Lips Care Tips in Winters)
बता दें शहनाज हुसैन के कुछ लिप स्क्रब का इस्तेमाल कर आप अपने फटे होठों से बच सकते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, विटामिन A ,C, और B2 होठों के लिए काफी जरूरी होता है इसलिए हमें ज्यादातर अपने डेली रूटीन में नींबू, संतरा, पका पपीता, टमाटर, गाजर, हरी सब्जियां, नट्स, साबुत अनाज और दूध जैसी चीजों का सेवन करना चाहिए।

पीसी हुई चीनी से करें स्क्रब
एक्सपर्ट्स के अनुसार सर्दियों में हफ्ते में एक बार होठों को स्क्रब जरूर करना चाहिए। स्क्रब करने करने के लिए आप पीसी हुई चीनी का प्रयोग कर सकते हैं। इसके बाद आप जब स्क्रब हो जाए तो होठों पर दूध की मलाई लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें। आगे आपके होठ ज्यादा काले हो गए हैं तो आप दूध की मलाई में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिला सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ठंड में फेशियल कराने का नहीं है मन, किचन में रखी ये एक चीज में दूध मे मिलाकर लगा लें, मिलेगी दमकती स्किन
एक बात को जरूर रखें याद
आर्गन ऑयल या नारियल तेल को किसी दानेदार चीज जैसे तिल के बीज, अखरोट पाउडर, चीनी या फिर पइसे हुए बादाम को आप इसमें मिला लें और उसे होठों पर स्क्रब की तरह यूज कर सकते हैं, लेकिन आप एक बात को जरूर याद रखें कि इसे आप ज्यादा बार होठों पर स्क्रब न करें।
शहद और तिल के बीज से स्क्रब
आप शहद को तिल के बीज के साथ मिला सकते हैं और अपने होठों पर स्क्रब कर सकते हैं। इसे पर रगड़े और इसके पानी से अच्छी तरह धो लें। वहीं आप अखरोट के पाउडर में शहद मिलाकर भी होठों को स्क्रब कर सकते हैं।