Mother’s Day: मदर्स डे का दिन बच्चों के लिए बेहद खास होता है वैसे तो यह पूरा सप्ताह मदर्स डे मनाया जाता है जो की मां के लिए समर्पित है दुनिया के सबसे अनमोल रिश्तो में मां और बच्चों का रिश्ता आता है मां केवल हमारी जननी ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को संभालती है ऐसे में हम अपनी मां के लिए कुछ खास तो कर ही सकते हैं। इसलिए आज के दिन हम आपके लिए मदर्स डे गिफ्ट आइडियाज Mother’s Day लेकर आए हैं जिससे आप अपनी मम्मी को खुश कर सकते हैं। कई लोग तो ऐसे होते हैं जो आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में मां के लिए वक्त नहीं निकाल पाते लेकिन मदर्स डे का यह खास दिन आप अपनी मम्मी के साथ जरूर बताएं। इस दिन लोग अपनी मां को तरह-तरह के गिफ्ट देते हैं, तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी मां को खूबसूरत जगह पर घूमने ले जाते हैं। अगर आप भी अपनी मम्मी को मदर्स डे के दिन स्पेशल फिर कराना चाहते हैं तो यह तो फिर उनको जरूर दें।
मदर्स डे पर मम्मी को गिफ्ट करें यह चीजें
पर्स
महिलाओं को पर्स बहुत पसंद होता है और साथ ही पर्स उनके लिए बहुत काम का होता है। ऐसे में आप अपनी मां को पर्स गिफ्ट कर सकते हैं। बाजार में अच्छे पर्स 500 रुपए में मिल जाएंगे। ऑनलाइन माध्यमों पर पर्स भी सस्ते में मिल जाएगा। पर्स की कई किस्में हैं, जैसे हैंडबैग, टोट पर्स, स्लिंग बैग, क्लच या ओवरसाइज़्ड पर्स। मां की जरूरत के मुताबिक पर्स गिफ्ट करें।
यह भी पढ़ें :-मां को तोहफा देने में है कंफ्यूज, तो गिफ्ट करें ये ट्रेंडिंग साड़ियां
साड़ी
एक खूबसूरत साड़ी मां के दिल को छू जाएगी। आप उन्हें खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी और शिफॉन, ऑर्गेंजा या जॉर्जेट की बॉर्डर गिफ्ट कर सकती हैं। 500 रुपए के अंदर आपको खूबसूरत साड़ियां मिल जाएंगी। आप शॉपिंग वेबसाइट्स से भी साड़ियां खरीद सकती हैं।
ज्वेलरी
मदर्स डे के लिए आप अपनी मां को 500 रुपए में खूबसूरत ज्वैलरी या एक्सेसरीज गिफ्ट कर सकते हैं। मां को झुमके, चोकर, गले की चेन, एक्सरसाइज ज्वैलरी, नेकपीस आदि दिए जा सकते हैं। मां को भी गहने पसंद आएंगे और वो किसी खास मौके पर आपके गहने पहनकर भी अपना जलवा बिखेर सकेंगी।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें